
हल्द्वानी/नैनीताल/अनिशा चौहान/- उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। घटना कुमाऊं विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह के दौरान हुई, जहां वे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। समारोह में हिस्सा लेने के बाद जैसे ही वे मंच से नीचे उतरे, उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे अचानक गिर पड़े।
मौके पर दी गई चिकित्सकीय सहायता
उपस्थित चिकित्सकों की टीम ने तत्काल प्राथमिक उपचार प्रदान किया, जिससे स्थिति कुछ हद तक नियंत्रण में आई। इसके बाद उन्हें राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) के साथ राजभवन ले जाया गया। फिलहाल, उनके स्वास्थ्य की स्थिति को लेकर आधिकारिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
हल्द्वानी में हुआ था भव्य स्वागत
बुधवार को उपराष्ट्रपति हल्द्वानी के आर्मी हेलीपैड पर पहुंचे थे, जहां राज्यपाल गुरमीत सिंह, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, सांसद अजय भट्ट, मेयर गजराज बिष्ट, कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, आईजी रिद्धिम अग्रवाल, डीएम वंदना, और एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
मंच पर भावुक हुए उपराष्ट्रपति
कार्यक्रम के दौरान उपराष्ट्रपति ने अपने 45 मिनट के संबोधन में कई बार 1989 के अपने साथी सांसद डॉ. महेंद्र सिंह पाल का ज़िक्र किया। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब वे मंच से नीचे उतरे, तो उन्होंने डॉ. पाल को गले लगाया। दोनों नेता करीब पांच मिनट तक भावुक बातचीत करते रहे। इस दौरान डॉ. पाल की आंखें भर आईं, और उनकी भावनाओं में बहते हुए उपराष्ट्रपति धनखड़ भी रो पड़े।
भावनात्मक क्षण में बिगड़ी तबीयत
इसी भावनात्मक क्षण में उपराष्ट्रपति की तबीयत बिगड़ गई और वे अचानक नीचे गिर गए। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित लोग स्तब्ध रह गए, और प्रशासन ने तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई।
More Stories
लॉर्ड्स में मुकाबला रोमांचक, इंग्लैंड ने टॉस जीता, भारत की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव
सपनों से शुरू हुआ सफर – बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप ने पूरे किए फिटनेस और एकता के 7 बेमिसाल साल
ड्रैगन की चालबाज़ी बेनकाब? राफेल से जुड़ी जासूसी में चार चीनी गिरफ्तार
विजय देवरकोंडा से राणा दग्गुबाती तक, ED ने 29 सेलिब्रिटीज को घेरे में लिया
हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर 14 से 23 जुलाई तक सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित
पाकिस्तान प्रेम’ के बहाने पंजाब सरकार पर अनिल विज का सियासी हमला