मानसी शर्मा /- उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सड़क हादसे का शिकार हो गए। पूर्व मुख्यमंत्री इस हादसे में घायल हो गए जिसके बाद उन्हें आनन फानन सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डॉक्टरों ने दूसरे अस्पताल में रेफर किया। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
प्रेस कांफ्रेंस में होना था शामिल
दरअसल, हरीश रावत की गाड़ी हल्दवानी से काशीपुर जाते समय डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में उन्हें सीने में चोट आई है साथ ही उनकी गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। ये घटना करीब रात के 12 बजकर 15 मिनट के आसपास हुई। मिली जानकारी के अनुसार, हरीश रावत अपने पीएसओ और अन्य सहयोगियों के साथ सफर कर रहे थे। बताया जा रहा है आज पूर्व मुख्यमंत्री को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने आना था। हादसे में उनके सहयोगियों को भी चोट आई है।
इलाज के बाद किया गया डिस्चार्ज
हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची जिसने पूर्व मुख्यमंत्री को अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रावत के सीओ भूपेन्द्र सिंह भंडारी ने उन्हें अपनी कार में काशीपुर के अस्पताल ले कर गए थे। पूर्व सीएम को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था।
More Stories
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले में वांछित एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
कौन हैं कश्यप काश पटेल? ट्रंप के विश्वसनीय करीबी जो बन सकते है CIA चीफ
प्रियंका गांधी ने बताया कैसे करना चाहती है वायनाड की सेवा, जानिए
दिल्ली में फिर निर्भया जैसी घटना! कबाड़ी, भिखारी…ऑटो वाला ने पार की हैवानियत की सारी हदें
पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग के नाम से फिर मिली धमकी, PA ने दर्ज करवाई शिकायत
डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 836 अंक लुढ़का; फेड रिजर्व के फैसले पर सबकी नजर