
नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- दिल्ली के द्वारका जिले के उत्तम नगर थाना पुलिस ने अवैध हथियारों और चोरी की स्कूटी के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए दो लोगों में से एक बाल अपचारी (सीसीएल) भी शामिल है।
पुलिस टीम ने एक देसी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस, एक चाकू और एक चोरी की स्कूटी बरामद की है। जांच में सामने आया है कि आरोपी सोशल मीडिया, विशेषकर इंस्टाग्राम का इस्तेमाल हथियारों की नुमाइश कर समाज में दहशत फैलाने और खुद को लोकप्रिय बनाने के लिए कर रहे थे।
द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने मामले के संदर्भ में बताया कि “नो गन्स, नो गैंग्स” अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य अपराधियों पर नकेल कसना और अवैध हथियारों की आपूर्ति को रोकना है।
इसी अभियान के तहत उत्तम नगर थाने की टीम ने कार्यवाही की। टीम का नेतृत्व एसआई जॉनी कुमार ने किया, जिनके साथ कांस्टेबल जगबीर सिंह, नवीन, मुनिराज और नमो नारायण शामिल थे। पूरी कार्यवाही डाबरी एसीपी श्री राज कुमार (पूर्व थाना प्रभारी, उत्तम नगर) की देखरेख में की गई।
सोशल मीडिया से मिली लीड, फिर बिछाया गया जाल
इंस्टाग्राम पर एक युवक द्वारा देसी पिस्तौल के साथ वीडियो डालने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तकनीकी और स्थानीय स्रोतों से जानकारी इकट्ठा की। 8 जुलाई 2025 को टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी की स्कूटी पर डीडीए पार्क, 100 फुटा रोड, उत्तम नगर के पास देखा गया है।
सूचना के आधार पर तुरंत टीम ने कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया। कुछ देर बाद दो युवक काली बस्ती से स्कूटी पर आते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने पीछा कर दोनों को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान इस प्रकार हुई:
प्रीत सिंह उर्फ गुरमीत, पुत्र राजा सिंह, उम्र 21 वर्ष
एक सीसीएल (बाल अपचारी), उम्र 16.5 वर्ष
प्रीत सिंह के पास से एक देसी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए, जबकि सीसीएल के पास से एक अवैध चाकू मिला। दोनों के पास मौजूद स्कूटी की जांच करने पर सामने आया कि यह स्कूटी थाना पहाड़गंज से चोरी की गई थी,
उत्तम नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है और की जांच जारी है।
More Stories
कुख्यात गैंगस्टर नवीन खाती समेत तीन शातिर हथियार सप्लायर गिरफ्तार
एक पेड़ मां के नाम के तहत नजफगढ़ में किया गया पौधारोपण
स्वर्गीय रघुवीर सिंह वर्मा को रस्म पगड़ी के अवसर पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
हंगामे की भेंट चढ़ी एमसीडीं सदन की बैठक
भारत सरकार ने अश्लील सामग्री परोसने वाले 25 एप-वेबसाइट्स पर लगाया बैन
यूके की 26 कंपनियां भारत में करेंगी निवेश- एफटीए