
नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- द्वारका जिले की उत्तम नगर पुलिस ने आरोपीय व्यक्ति समीर को उत्तम नगर, दिल्ली 100 फुटा रोड, काली बस्ती के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी व्यक्ति पहले भी चोरी, डकैती और अवैध हथियारों सहित तीन मामलों आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। छानबीन करने पर उसके पास से दो जिंदा कारतूस और एक देसी पिस्तौल भी बरामद किए हैं।
द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने मामले के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उत्तम नगर थाना पुलिस क्षेत्र में घूम रही थी। उत्तम नगर क्षेत्र में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए प्रशासन ने निम्न कानून बनाए हुए हैं। एसएचओ राजेश कुमार की देखरेख में एक समर्पित टीम का गठन किया गया। इंस्पेक्टर सहित एसीपी ईशान भारद्वाज, इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, एचसी जगबीर सिंह और एचसी इंद्रजीत सिंह इस टीम का हिस्सा बने। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने बताए गए स्थान का दौरा किया और स्थानीय लोगों से पूछताछ की, तभी अचानक एक संदिग्ध व्यक्ति की गुप्त सूचना मिली, जो उत्तम नगर, काली बस्ती, 100 फुटा रोड के पास बेहोशी की हालत में पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और एक स्कूटी बरामद हुई। पुलिस द्वारा स्कूटी चोरी की बताई गई है।
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम समीर बताया और वह उत्तम नगर, 100 फुटा रोड, जे जे कॉलोनी, हस्ताल दिल्ली का निवासी है। पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी से तीन मामलों को सुलझाने की संभावना बताई है।
More Stories
विकासपुरी में 5000 वरिष्ठ नागरिकों को मिला आयुष्मान कार्ड, कमलजीत सहरावत ने कहा – यह सम्मान और आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम
दिल्ली के गांवों को मालिकाना हक दिए बिना विकास संभव नहीं: पंचायत संघ
आरजेएस वेबिनार में प्रो.के जी सुरेश ने कहा “सकारात्मक मानसिकता से विकसित भारत व जगत संभव” .
कानपुर में करीब 4 करोड़ रुपये की चोरी की वारदात में फ़रार चल रहा 50 हजार रुपये का इनामी मुख्य आरोपी गिरफ्तार
हैदराबाद के गुलजार हाउस में भीषण आग, 17 लोगों की दर्दनाक मौत
देहरादून पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, मुख्यमंत्री धामी ने किया भव्य स्वागत