सूरजकुंड, हरियाणा/शिव कुमार यादव/- हर साल की तरह इस साल 2 फरवरी 2024 से शुरू होने वाले 37 वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में आरजेएस पीबीएच के संस्थापक उदय कुमार मन्ना के संयोजन पॉजिटिव मीडिया कर्मियों का दल दिल्ली से 1 फरवरी को रवाना हुआ और मेले में संवाददाता सम्मेलन को कवर करने के बाद हस्तशिल्पियों और कलाकारों से संवाद किया।
महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू 2 फरवरी को सायं 3 बजे मेला का उद्घाटन करेंगी। सूरजकुंड मेला ऑथोरिटी ने 18 फरवरी तक चलने वाले मेले की पूरी तैयारी कर ली है। मेले का साझेदार देश तंजानिया है। इसमें 50 देश भाग ले रहे हैं। इस मेले में आठ पूर्वोत्तर राज्यों की सांस्कृतिक विरासत की झलक दिखाई जाएगी। आम लोगों के लिए मेला रोजाना सुबह 10 बजे से शुरू होगा।
एक फरवरी को सूरजकुंड मेला के कोरियोग्राफर संजय कुमार शर्मा, गुजरात के हस्तशिल्पी-कारीगर भुज गुजरात के मारवाडा जक्खूराम और कलाकार समूह की प्रमुख चादाश्मा प्राची से पॉजिटिव मीडिया ने संवाद किया। मेले में मेला ऑथोरिटी के डीपीआरओ राकेश गौतम को अमृत काल का सकारात्मक भारत, भाग दो प्रदान की गई। इस अवसर पर वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया के कार्यकारी अध्यक्ष संजय उपाध्याय, नजफगढ़ मेट्रो के संपादक व सूरजकुंड यात्रा के सह-आयोजक शिवकुमार यादव, संवाददाता मानसी शर्मा व अनिशा चौहान, समाचार निर्देश के संपादक मुकेश भोगल, टाइम भारत चैनल के संवाददाता ऋषिपाल चौधरी, पत्रकार अरविंद मिश्रा आदि शामिल हुए।


More Stories
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की भारी बढ़त, विपक्ष हुआ पीछे
MCD के EduLife पोर्टल पर संकट, डेटा सुरक्षा पर निगम में हड़कंप
द्वारका जिला पुलिस ने अक्टूबर 2025 में 23 अवैध विदेशी नागरिकों को भेजा डिपोर्टेशन सेंटर
एंटी-बर्गलरी सेल ने कुख्यात चोर बिल्ला को दबोचा
बीट स्टाफ की सतर्कता से खुली 11 आपराधिक मामलों की परतें
1200 किलोमीटर की फिल्मी स्टाइल पीछा कर कार जैकर गिरफ्तार