
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/भावना शर्मा/- दीपावली से दूसरे दिन कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को गोवर्धन पूजा का त्यौहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन लोग गोवर्धन के साथ भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना करते है और उन्हे विभिन्न पकवानों का भोग लगाते है। द्वारका के इस्कॉन मंदिर में भी गोवर्धन पूजा का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। पूजा अर्चना के दौरान भक्तों ने गिरधर को 56 अन्नकूट का भोग लगाया और श्रद्धालुओं ने मिलकर गोवर्धन महाराज की आरती की।
गोवर्धन पूजा यानी गो-वंश की रक्षा का पर्व शुक्रवार को दिल्ली की द्वारका उपनगरी में स्थित रुक्मिणी द्वारकाधीश इस्कॉन मंदिर में धूमधाम से मनाया गया। इस्कॉन के सेवादार प्रीतमपाल व प्रशांत मुकुंद दास ने बताया कि गिरधर को 56 अन्नकूट का भोग लगाया जा रहा है। साथ ही अनेक द्रव्य पदार्थों से अभिषेक भी किया गया है। यहां पर आकर श्रद्धालु भी अपने आराध्य की आराधना पूरी तन्मयता से करते हैं। उन्होंने बताया कि यहां हजारों की संख्या में लोग आ रहे हैं और भगवान को भोग लगाकर गोवर्धन पूजा मना रहे हैं। यहां हर साल दीपावली व गोवर्धन पूजा के अवसर पर भव्य तैयारी की जाती है। दूर-दूर से श्रद्धालु यहां मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं। यह त्यौहार श्रद्धालुओं की अटूट श्रद्धा व भक्ति का प्रतीक है। लोग पूजा के बाद भगवान से आर्शिवाद के रूप में मन्नत भी मांगते हैं। इस बार कोरोना के बाद से दीपावली पर यह पहला अवसर था जब श्रद्धालु खुलकर मंदिर आये और पूजा अर्चना की।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
गुरुकुल मंझावली में नर से बनता है नारायण- डॉ.रमेश कुमार
लक्ष्मीबाई कॉलेज परिसर को गोबर से लीपने के मामले में दिल्ली पंचायत संघ ने दिया पूर्ण समर्थन