जैसा कि आप सब जानते हैं 5 फरवरी 2025 देश की राजधानी दिल्ली के लिए राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण दिन है। दिल्ली का भविष्य निर्धारित करने का दिन, जनता के लिए अपार सुविधाएँ सुनिश्चित करने का दिन यानी लाखों लोगों की उम्मीदों, आशाओं और भौतिक संसाधनों की पूर्ति की सुरक्षा का दिन… मतलब चुनाव। ऐसे में यह चुनावी दिन महज छुट्टी का प्रतीक न बनकर रह जाए, बल्कि इस मतदान में जनता की शतप्रतिशत भागीदारी भी हो, इसके लिए इस्कॉन द्वारका ने मंदिर आने वाले सभी भक्तों एवं दिल्लीवासियों को प्रेरित किया है।


देश के लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखने हेतु हर नागरिक इस मतदान महोत्सव में अवश्य भाग लें। शांतिपूर्ण एवं शतप्रतिशत मतदान के लिए इस्कॉन द्वारका श्री श्री रुक्मिणी द्वारकाधीश मंदिर के समीप बने मतदान केंद्र एमआरवी स्कूल में भक्तगण हरिनाम संकीर्तन के लिए एकत्रित हुए।


मंदिर प्रबंधन के अनुरोध पर सभी मतदाता भक्तगण वैष्णव परिधान में मतदान के लिए आए।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित