मानसी शर्मा/- अनूपगढ़ (राजस्थान): विजयादशमी के अवसर पर राजस्थान के अनूपगढ़ में जवानों को संबोधित करते हुए भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को सशक्त और सीधे लहजे में चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान दुनिया के नक्शे और इतिहास में अपनी जगह बनाए रखना चाहता है तो उसे राज्य-प्रायोजित आतंकवाद को रोकना होगा। जनरल द्विवेदी ने स्पष्ट किया कि इस बार वह वही संयम नहीं दिखाएंगे जो ऑपरेशन सिंदूर 1.0 में दिखाया गया था और यदि उकसावा दोहराया गया तो आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अगर हमें मजबूर किया गया तो हम एक कदम आगे भी बढ़ेंगे — ऐसा कदम जिस पर पाकिस्तान को विचार करना होगा कि क्या वह नक्शे पर रहना चाहता है या नहीं।
प्रमुख बातें
जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने विजयादशमी के दिन अनूपगढ़ में सैनिकों को संबोधित किया।
उन्होंने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि राज्य-प्रायोजित आतंकवाद पर रोक नहीं लगी तो परिणाम भुगतने होंगे।
उन्होंने कहा कि इस बार ऑपरेशन सिंदूर 1.0 के समान संयम नहीं दिखाया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई करने का इरादा है।
उनकी टिप्पणी सीधे और कड़े सुर में पाकिस्तान को चेतावनी की श्रेणी में आती है — उसे “सोचना पड़ेगा” कि वह भूगोल पर बने रहना चाहता है या नहीं।
नज़रिया और असर
सेना प्रमुख का यह बयान सीमा-संबंधी तनाव और सुरक्षा नीतियों पर प्रभाव डालने की संभावना रखता है। ऐसे दौर में कड़े बयान का मकसद संभवतः न सिर्फ शत्रु को संदेश देना है बल्कि सैनिकों और नागरिकों के बीच संयम एवं संकट के प्रति सावधानी का भी संचार करना होता है। इसके साथ ही यह बयान द्विपक्षीय सुरक्षात्मक रिश्तों और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा का विषय बन सकता है।


More Stories
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में देशभर में आयोजन
दो आदतन चोर गिरफ्तार, छह चोरी के मोबाइल बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश
जोहानिसबर्ग में भीषण गोलीकांड, अवैध शराबखाने को बनाया निशाना