नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तिहाड़ जेल प्रशासन ओर से मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है जिस पर आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया सामने आई है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि सीएम केजरीवाल का तिहाड़ जेल ने माना कई बार शुगर लेवल कम हुआ। शुगर लेवल कम होने पर सीएम केजरीवाल कोमा में जा सकते हैं।
शुगर लेवल कम होने पर उनको ब्रेन स्ट्रोक का भी खतरा है। तिहाड़ जेल की रिपोर्ट के अनुसार, वजन भी कम हुआ है। वहीं इससे पहले सीएम केजरीवाल के वजह को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं और दिल्ली सरकार के मंत्रियों के दावों पर भी सवाल उठे।
जेल सुपरिटेंडेंट ने लिखा पत्र
आम आदमी पार्टी के मंत्री, सांसद और अन्य लोग लगातार सीएम केजरीवाल के 8.5 किलोग्राम वजन कम होने का दावा कर रहे हैं। जिसके बाद अरविंद केजरीवाल के वजन को लेकर चल रहे दावे पर तिहाड़ जेल के सुपरिटेंडेंट ने दिल्ली सरकार के गृह विभाग को पत्र लिखा। जेल सुपरिटेंडेंट के अनुसार 1 अप्रैल 2024 को जब अरविंद केजरीवाल पहली बार तिहाड़ जेल आए थे तो उनका वजन 65 किलोग्राम था। 10 मई को जब अरविंद केजरीवाल तिहाड़ से निकले तो उनका वजन 64 किलोग्राम था। 2 जून को जब जेल में सरेंडर किया तो उनका वजन 63.5 किलोग्राम था। फिलहाल उनका वजन 61.5 (14 जुलाई) किलोग्राम है।
इस वजह से हो सकती है गिरावट
इसके साथ ही जेल सुपरीटेंडेंट ने ये भी जानकारी दी कि कम खाना खाने या फिर कम कैलोरी खाने के वजह से गिरावट हो सकती है। सीएम केजरीवाल का रोजाना वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों की देख-रेख में चेकअप होता है। इसके साथ ही कोर्ट के आदेश के अनुसार, मेडिकल बोर्ड से परामर्श के समय उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद रहती हैं।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी