
मानसी शर्मा /- सोशल मीडिया के इस दौर में कोई किसी से अछूता नहीं रहना चाहता है। सब एक दूसरे के बारे में सोशल मीडिया के जरिए जानने की कोशिश करते हैं। यहां तक की लोग अपनी भावनाओं को जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। लोग सोशल मीडिया पर स्टेट्स और स्टोरी के जरिए अपनी इच्छा भी जाहिर करते हैं।
वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो दूसरे का व्हाट्सएप स्टेटस गुपचुप तरीके से देखना चाहते हैं। ताकी उसे पता न चले और स्टेट्स भी देख लिया जाए। इसी कड़ी हम आज आपको ऐसे सेटिंग के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसके बाद आप चुपके से किसी का भी व्हाट्सएप स्टेटस देख सकते हैं।
ये है तरीका
ये तो आप सभी जानते हैं कि हमलोग व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाते हैं। वहीं, अगर आप चाहते है किसी को व्हाट्सएप स्टेटस देख लें और उसको पता भी न चले, तो सबसे पहले आपको व्हाट्सएप में एक सेटिंग ऑफ करनी होगी। इसके लिए व्हाट्सएप के टॉप राइट कॉर्नर पर दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपको सेटिंग में जाना होगा। सेटिंग के बाद आपको प्राइवेसी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको रीड रिसिप्ट्स को ऑफ करना होगा। इसके ऑफ करते ही आप किसी के स्टेट्स को को देखेंगे, तो उसको पता नहीं चलेगा। इतना ही नहीं मैसेज रीड करने के बाद भी ब्लू टीक दिखाई नहीं देगा। हालांकि आपका स्टेट्स भी कोई देखेगा, तो आपको इसकी जानकारी नहीं होगी। ऐसे में आपको रीड रिसिप्ट्स को ऑन करना होगा। जिसके बाद आपको सारी डिटेल मिल जाएगी। कुछ इसी तरह आप अपने व्हाट्सएप डीपी को भी हाइड कर सकते हैं। इसके लिए भी अपको अपनी सेंटिंग बदलनी पड़ेगी।
More Stories
दिल्ली में तेज बारिश व तुफान ने ली 4 लोगों की जान
केवल एक ढांचा बनकर रह गया द्वारका में मधुविहार का फुट ओवरब्रिज
यूपीएससी में भरथल के दीपक गोदारा ने प्राप्त की 92वीं रैंकिंग
इस्कॉन ‘द अमेरीलिस’ करोल बाग में भगवान के प्रथम दर्शन 4 मई को
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बदरीनाथ धाम में की पूजा-अर्चना, श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर दिए निर्देश
पवनदीप राजन का भीषण सड़क हादसा, हालत गंभीर – फैंस कर रहे सलामती की दुआ