गुरुग्राम/नई दिल्ली/शिवकुमार यादव/- पूर्व जिला अध्यक्ष शौचंद् सरपंच ने संबोधित करते हुए कहा की आगामी मीटिंग में सभी साथी अधिक से अधिक संख्या में अपने साथियों के साथ पहुंचे, विरोधियों को दिखाना है पिछले चुनाव को भूल के पार्टी पूरे जोश के साथ आगामी चुनाव के लिये तैयार है, नरेंद्र दहिया ने कहा की आगामी मीटिंग को सफल बनाने के लिए पूरे जोश के साथ वापसी करो।

मुख्य अतिथि दिनेश डागर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की सभी साथियों को आने वाली मीटिंग में पूरे दल बल के साथ पहुँचना है मीटिंग आगामी 8 जुलाई को झाडसा गांव के कंमुनिटी सेंटर में सुबह 11:00 बजे रखी गयी है सभी साथी अपने दल बल के साथ पहुँच कर पार्टी मीटिंग को सफल बनाये।
आज की मीटिंग, ऋषि राज राणा, सुरेंद्र ठाकरांन, शैलजा भाटिया, कृष्ण गडोली, अमरनाथ जे ई, इंद्रपाल सल्ले, याशीष यादव, मेघराज यादव, प्रदीप धनवापुर, कुलदीप गडी, पवन धनकोट, विक्रांत कटारिया, मोहित, दीपक डागर, सतीश राघव, बल्ले चेयरमैन विद्यासागर, देवेंद्र टांक, सहदेव गॉड एवं जिला गुड़गांव के समस्त कार्यकर्ता रहे, सभी ने आगामी मीटिंग में दल बल के साथ पहुँचने की सहमति दी।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार