
द्वारका/शिव कुमार यादव/- द्वारका स्थित पतंजलि योग संस्थान में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस “एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य“ थीम के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम आयुष मंत्रालय व एनएसए के सहयोग से आयोजित किया गया। योग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं नजफगढ़ विधायक नीलम कृष्ण पहलवान ने कहा कि आज के इस भागदौड़ भरे युग में योग बहुत जरूरी है क्योंकि योग ही एक ऐसा व्यायाम है जो पूर्ण शरीर को निरोग रखता है और बिमारियों से बचाता है।

इस योग कार्यक्रम में आयुष मंत्रालय से डॉ. के.सी. मुरलीधरन, पीवाईएस के जिला प्रभारी ओमप्रकाश यादव, एमपीवाईएस द्वारका की श्रीमती प्रीति के साथ मिलकर कार्यक्रम को सफल और यादगार बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का बारीकी से समन्वय किया गया। यह बहुत गर्व की बात है कि हमारे लिए आवंटित 500 की क्षमता के मुकाबले लगभग 600 प्रतिभागियों ने योग प्रोटोकॉल का प्रदर्शन किया। अतिरिक्त 100 प्रतिभागियों ने बिना चटाई, टी-शर्ट और मोरिंगा, चंडीगढ़ द्वारा दिए गए नाश्ते के बिना खुशी से योग किया।

नजफगढ़ की विधायक श्रीमती नीलम कृष्ण पहलवान ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और पार्षद अमित खड़खड़ी, जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता विनीत डागर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने हमारे साथ योग प्रोटोकॉल का प्रदर्शन किया।
योग के इस पर्व पर हमारे आजीवन सदस्यों का अभिनंदन किया गया जिसमें कैप्टन बलवंत सिंह पूर्व मंडल प्रभारी द्वारका एवं पालम भी उपस्थित थे। योग कार्यक्रम का संचालन रामकुमार वं प्रधान चेत राम दोनों पूर्व प्रभारी किसान सेवा समिति एवं श्रीमती संतोष यादव द्वारा सफलता पूर्वक किया गया।
पतंजलि योग संस्थान में योग दिवस पर योग का यह आयोजन वास्तव में शानदार और उल्लेखनीय था। संस्था के पदाधिकारी प्रदीप कुमार एवं राजपाल ने इसे यादगार बनाने के लिए दिन-रात एक कर दिया। वहीं श्रीमती प्रीति, और श्रीमती नीता भंडारी, प्रभारी एमपीवाईएस और ओमप्रकाश यादव, प्रभारी पीवाईएस, द्वारका जिला ने मंडल प्रभारी आरएस मलिक द्वारका-पालम के मार्गदर्शन में सावधानीपूर्वक व्यवस्थाओं की योजना बनाई। योग कार्यक्रम के समापन पर इसके सफल आयोजन का श्रेय द्वारका, दिल्ली की समस्त पतंजलि बिरादरी को दिया गया।
More Stories
ऋषिकेश में सड़क निर्माण को लेकर बवाल, मेयर शंभू पासवान को लोगों ने घेरा
हाईकोर्ट का आदेश: रामनगर कांग्रेस कार्यालय को कब्जा मुक्त कर नीरज अग्रवाल को जारी हो नोटिस
नजफगढ़ में एनबीटी के सुरक्षा कवच की उड़ी धज्जियां, दिल्ली पुलिस का दावा हुआ हवा-हवाई
नजफगढ़ पर फिर गैंगवार का साया, सैलून में हुए दोहरे हत्याकांड के गवाह की गोली मार कर हत्या
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर दो नक्सली ढेर
दिनदहाड़े मर्डर से दहला चंदौली, BJP नेता के भाई को मारी गई गोली