नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मिली पहली हार के बाद सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी को निशाना बनाया जा रहा है। शमी के खिलाफ कई तरह के अपमानजनक कमेंट किए जा रहे है और इतना ही नही उनको पाकिस्तानी तक बताया जा रहा है। हालांकि इस हार की जिम्मेदारी अकेले शमी की नही है फिर भी सोशल मीडिया पर इस तरह के कार्यवाही के चलते अब कुछ पूर्व खिलाड़ी भी मोहम्मद शमी के बचाव में उतर आये हैं। वही टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बाद अब असदुद्दीन ओवैसी सोशल मीडिया पर शमी के खिलाफ किये जा रहे कमेंट पर भड़क गए हैं। उनका कहना है कि टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं तो निशाना सिर्फ मुस्लिम पर ही क्यों? क्या इसके लिए भाजपा आगे आकर इसकी निंदा करेगी?
टी-20 विश्व कप 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। बल्लेबाजों के साथ टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन भी बेहद निराशाजनक रहा। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मिली पहली हार के बाद सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी को निशाना बनाया जा रहा है। शमी के खिलाफ कई तरह के अपमानजनक कमेंट किए गए और उनको पाकिस्तानी तक बताया गया है।
एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी इंडियन क्रिकेटर मोहम्मद शमी के बचाव में आए हैं। ओवैसी ने कहा है कि कल के मैच के बाद शमी को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है। इससे मुसलमानों के खिलाफ नफरत झलकती है। ओवैसी ने एक ट्वीट के जरिए कहा, ’’मोहम्मद शमी को कल के मैच के लिए सोशल मीडिया के जरिए निशाने पर लिया जा रहा है। इससे कट्टरता और मुसलमानों के खिलाफ नफरत झलकती है। किक्रेट में हार जीत तो होती रहती है। टीम में 11 प्लेयर हैं लेकिन केवल एक मुस्लिम प्लेयर को टारगेट किया गया है। क्या बीजेपी सरकार इसकी निंदा करेगी?’’
इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्विटर पर लिखा, ’’मोहम्मद शमी पर ऑनलाइन अटैक काफी हैरान करने वाले है, हम उनके साथ खड़े हैं। वह एक चैंपियन हैं और हर वह खिलाड़ी जो भारतीय कैप को पहनता है उसके दिल में ऑनलाइन भीड़ से कहीं ज्यादा इंडिया बसता है। तुम्हारे साथ हूं शमी। अगले मैच में दिखा दूं जलवा।’’
बता दें कि मोहम्मद शमी का प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में गेंद से अच्छा नहीं रहा था और उन्होंने अपने 3.5 ओवर में बिना कोई विकेट चटकाए 43 रन लुटाए थे। हालांकि, सिर्फ शमी ही नहीं, बल्कि टीम इंडिया के अन्य बॉलर्स की भी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने जमकर रेल बनाई थी।
-बाकियों ने क्या किया- ओवैसी
-सहवाग के बाद भड़के ओवैसी, बोले-निशाना सिर्फ मुस्लिम पर क्यों, क्या भाजपा इसकी निंदा करेगी
More Stories
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
नजफगढ़ देहात के लिए अच्छी खबर – दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन का विस्तार रावता मोड़ और जाफरपुर तक होगा!
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP और कांग्रेस के बीच सियासी उठापटक, मुस्लिम और दलित वोटों पर बढ़ी जंग
त्योहारों के बाद शादियों के सीजन में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट: बेहतरीन खरीदारी का मौका
महाराष्ट्र में गृहमंत्री अमित शाह के बैग की हुई जांच, जानें ऐसा क्यों हुआ?
डिजिटल युग में साइबर अपराध के प्रति जागरूकता का संचार