
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- द्वारका स्थित गुरू गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी ने कोरोना काल को देखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर एमबीए में दाखिले के लिए आॅन लाईन रजिस्ट्रेशन विंडो की शुरूआत की है। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं। यूनिवर्सिटी ने आॅन लाईन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 जून तय की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता नलिनी रंजन ने बताया कि कोरोना महामारी देशभर में लगे लाॅकडाउन के तहत यूनिवर्सिटी ने यह फैसला लिया है कि एमबीए कोर्स में दाखिले के लिए विद्यार्थी आनलाइन विंडो पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसमें एमबीए जनरल कोड-039, एमबीए फाईनेंसिएल एनालिसिस कोड-594, एमबीए फाइनेंसियल मैनेजमेंट कोड-595 और एमबीए इंटरनेशल बिजनेस कोड-143 के लिए आॅन लाइन रजिस्ट्रेशन विंडो की शुरूआत की है। उन्होने बताया कि 2021-22 शिक्षा सेशन के लिए कैट-2020 के पास विद्यार्थी भी दाखिले के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी की आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 जून रखी गई है अतः विद्यार्थी 15 जून से पहले अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित कर लें। उन्होने बताया कि ज्यादा जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर भी जानकारी जुटाई जा सकती है।
Attachments area
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा