नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- दिल्ली में अर्धसैनिक बलों के कल्याण से जुड़े मुद्दों को लेकर एक अहम पहल सामने आई है। राजधानी में अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड के गठन की मांग को लेकर अलायंस ऑफ ऑल एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। यह प्रतिनिधिमंडल संगठन के अध्यक्ष एवं पूर्व एडीजी एच.आर. सिंह के नेतृत्व में पहुंचा, जिसमें कुल पांच पूर्व अर्धसैनिक अधिकारी शामिल थे।

सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई विस्तृत चर्चा
एसोसिएशन के महासचिव रणबीर सिंह द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री से यह मुलाकात बेहद सकारात्मक और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। बैठक के दौरान अर्धसैनिक बलों के सेवारत और सेवानिवृत्त जवानों की भलाई, पुनर्वास और सुविधाओं से जुड़े विषयों पर गहन चर्चा की गई। प्रतिनिधिमंडल ने अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड के गठन की लंबे समय से चली आ रही मांग को प्रमुखता से रखा।
दिल्ली की सुरक्षा में अर्धसैनिक बलों की अहम भूमिका
पूर्व एडीजी एच.आर. सिंह ने मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सीआरपीएफ की 15 बटालियन दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर कार्य कर रही हैं। इसके अलावा सभी प्रमुख अर्धसैनिक बलों के मुख्यालय राजधानी में स्थित हैं। उन्होंने बताया कि सीआईएसएफ के लगभग 20 हजार जवान दिल्ली मेट्रो, हवाई अड्डों, संसद भवन और अन्य महत्वपूर्ण सरकारी प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में तैनात हैं। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में करीब एक लाख से अधिक अर्धसैनिक बलों के परिवार रहते हैं, लेकिन उनके कल्याण से जुड़े मुद्दों पर अब तक ठोस व्यवस्था नहीं बन पाई है।
चुनावी घोषणापत्र का दिलाया गया स्मरण
महासचिव रणबीर सिंह ने मुख्यमंत्री को भाजपा के दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के संकल्प पत्र की भी याद दिलाई। उन्होंने कहा कि घोषणापत्र में ऑटो-टैक्सी चालक कल्याण बोर्ड, व्यापारी कल्याण बोर्ड, घरेलू कामगार बोर्ड, गिग वर्कर्स, जैन समाज कल्याण बोर्ड और थर्ड जेंडर के लिए कल्याण बोर्ड गठन का वादा किया गया था, लेकिन देश की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाने वाले अर्धसैनिक बलों के लिए किसी बोर्ड की घोषणा नहीं की गई।

नए साल में बड़ी घोषणा की उम्मीद
पूर्व आईजी आईटीबीपी आनंद निंबाडिया ने बताया कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ बातचीत सकारात्मक रही और प्रतिनिधिमंडल को उम्मीद है कि नए साल में अर्धसैनिक जवानों के कल्याण और पुनर्वास के लिए अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड के गठन की घोषणा की जाएगी। उन्होंने इसे जवानों के लिए एक बड़ा और प्रेरणादायक कदम बताया।
बैठक में ये वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
इस मुलाकात के दौरान पूर्व एडीजी एच.आर. सिंह, पूर्व आईजी आईटीबीपी आनंद निंबाडिया, पूर्व आईजी बीएसएफ राकेश चंद्रा, कोषाध्यक्ष वी.एस. कदम और महासचिव रणबीर सिंह सहित कई वरिष्ठ पूर्व अर्धसैनिक अधिकारी मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल ने सरकार से अर्धसैनिक बलों के कल्याण को लेकर शीघ्र ठोस निर्णय लेने की मांग की।


More Stories
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश
जोहानिसबर्ग में भीषण गोलीकांड, अवैध शराबखाने को बनाया निशाना
द्वारका में ड्रग तस्करी पर बड़ा प्रहार, ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप-2’ के तहत 9 आरोपी गिरफ्तार
अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस पर आरजेएस कार्यक्रम, प्रवासी भारतीयों के योगदान पर मंथन
सट्टेबाजी एप मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ की संपत्ति जब्त