जम्मू-कश्मीर/अनीशा चौहान/- जम्मू-कश्मीर में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश और प्राकृतिक आपदा ने हालात को भयावह बना दिया है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक तेज बारिश और बादल फटने की चेतावनी जारी की है। मंगलवार को कटरा के पास अर्धकुंवारी क्षेत्र में दोपहर करीब 3 बजे बड़ा भूस्खलन हुआ, जिसमें 33 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे के चलते जम्मू डिवीजन में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। वहीं, जम्मू-कटरा राजमार्ग पर मलबा जमा होने से रास्ता अवरुद्ध हो गया है। उत्तरी रेलवे ने 22 ट्रेनें रद्द कर दीं और 27 ट्रेनों को बीच रास्ते में रोकना पड़ा, जिनमें वैष्णो देवी बेस कैंप से चलने वाली 9 ट्रेनें भी शामिल हैं। बढ़ते खतरे को देखते हुए माता वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है और राहत व बचाव कार्य तेजी से जारी हैं।
भारी बारिश से नदियों का जलस्तर खतरे के निशान पर
लगातार मूसलाधार बारिश ने जम्मू-कश्मीर में स्थिति और बिगाड़ दी है। मौसम विभाग ने अगले 40 घंटों तक भारी बारिश और बादल फटने का अलर्ट जारी किया है। बसंतर, तवी और चिनाब नदियों का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है। प्रशासन ने लोगों से नदी किनारे और बाढ़ संभावित क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है। हालात को देखते हुए जम्मू डिवीजन में सभी स्कूल और सरकारी कार्यालय बंद कर दिए गए हैं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया शोक
भयानक भूस्खलन में श्रद्धालुओं की मौत पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गहरा दुख प्रकट किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह हादसा अत्यंत हृदयविदारक है। राष्ट्रपति ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने राहत और बचाव कार्यों की सफलता की भी प्रार्थना की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस भीषण हादसे पर गहरा शोक जताया। उन्होंने कहा कि भूस्खलन के कारण हुई जनहानि बेहद दर्दनाक है। पीएम मोदी ने शोक संतप्त परिवारों को संवेदनाएं दीं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रशासन लगातार राहत कार्यों में जुटा है और प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद की जा रही है।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित