
अरुणाचल प्रदेश/नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- शुरुआती रुझानों से पता चलता है कि बीजेपी और SKM ने क्रमशः अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में आधे का आंकड़ा पार कर लिया है। अरुणाचल प्रदेश की 60 विधानसभा सीटों और सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान हुआ था। इससे पहले, इन दोनों राज्यों में वोटों की गिनती 4 जून को होनी थी, बाद में तारीखों में संशोधन किया गया क्योंकि उनकी विधानसभाओं का कार्यकाल समाप्त हो गया था। 2 जून को समाप्त होगा।
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा की 60 में से 40 सीटों के रुझान आ गए हैं और बीजेपी बहुमत के आंकड़े के करीब पहुंच गई है। रुझानों में बीजेपी 19 सीटों पर आगे है और 10 वह पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है इस तरह बीजेपी 29 सीटों पर आगे है और बहुमत से 2 सीट पीछे है. जबकि एनपीपी 4, कांग्रेस 1 और अन्य दल 6 सीटों पर आगे हैं। अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी एकतरफा जीत की तरफ बढ़ रही है। 60 में से 31 सीटों के रुझान आ गए हैं जिनमें से बीजेपी 16 सीटों पर आगे चल रही है जबकि 10 सीटों पर वह निर्विरोध जीत हासिल कर चुकी है। इसके अलावा 3 सीटों पर एनपीपी आगे चल रही है और 2 सीटों पर अन्य दल आगे हैं।
अरुणाचल प्रदेश में 50 विधानसभा सीट के लिए मतगणना रविवार सुबह छह बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई। भाजपा ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 10 सीट पहले ही निर्विरोध जीत ली हैं। अरुणाचल प्रदेश में चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए एक साथ मतदान हुआ था। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) चार सीट पर आगे है जबकि पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) तीन सीट पर आगे है। कांग्रेस इस पूर्वोत्तर राज्य में एक सीट पर आगे है जबकि दो निर्वाचन क्षेत्रों में तीसरे चरण की मतगणना के बाद निर्दलीय उम्मीदवार आगे हैं। राज्यभर में बारिश के बावजूद विभिन्न राजनीतिक दलों के सैकड़ों समर्थकों को मतगणना केंद्रों के समीप खड़े देखा गया।
More Stories
विडंबना : ’मिड-डे-मील में निकल रहे कीड़े, सरकारी तंत्र अनभिज्ञ
व्हाइट हाउस के फरमान से क्या रूस-अमेरिका में हो सकती है जंग?
सेना ने पहलगाम में पर्यटकों की हत्या करने वाले तीनों आतंकियों को मारा गिराया; संसद में बोले अमित शाह
निमिषा प्रिया की फांसी रद्द होने की खबर गलत, विदेश मंत्रालय ने बताया भ्रामक
ऑपरेशन सिंदूर में अनाथ हुए 22 बच्चों को राहुल गांधी ने लिया गोद
हौसले और जज़्बे को सलाम: 106 वर्षीय ऐरोली की दादी बनीं लोकतंत्र की मिसाल