पंजाब/नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- पंजाब में अमृतसर के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता इनका मकसद क्या था। मैं जेल के जिस सेल में था वहां 2 CCTV कैमरे लगे हुए थे। 13 अफसरों के पास मेरे CCTV की फीड जाती थी। 24 घंटे मुझे मॉनिटर कर रहे थे। CCTV की एक फीड PMO में भी जाती थी। इन्होंने पूरी तरह से तोड़ने की कोशिश की।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि BJP वालों ने सोचा था कि मुझे गिरफ्तार करके ये लोग आम आदमी पार्टी को तोड़ देंगे, लेकिन हुआ इसके विपरीत।मेरे जेल जाने से आम आदमी पार्टी और भी मजबूत हो गई और एक-एक कार्यकर्ता केजरीवाल बन गया। इन लोगों को समझ में आ गया कि AAP एक पार्टी नहीं बल्कि एक परिवार है। इसे तोड़ा नहीं जा सकता है।
एक पार्टी नहीं बल्कि एक परिवार है- अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि BJP वालों ने सोचा था कि मुझे गिरफ्तार करके ये लोग आम आदमी पार्टी को तोड़ देंगे, लेकिन हुआ इसके विपरीत।उन्होंने कहा कि मेरे जेल जाने से आम आदमी पार्टी और भी मजबूत हो गई और एक-एक कार्यकर्ता केजरीवाल बन गया। इन लोगों को समझ में आ गया कि AAP एक पार्टी नहीं बल्कि एक परिवार है। इसे तोड़ा नहीं जा सकता है।
इन लोगों ने जेल में मेरी Insulin रोक दी- अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन लोगों ने जेल में मेरी Insulin रोक दी। मेरी शुगर 300 के ऊपर पहुंच गई। मैंने इनसे कहा कि मुझे Insulin दे दो।इससे पहले भी कई बार हुआ है कि सरकारों ने अपने विपक्षी नेताओं को जेल में डालकर शारीरिक नुकसान पहुंचाया है। मेरे Cell में CCTV कैमरे लगे हुए थे, जिन्हें 13 अधिकारी 24 घंटे देखते थे। इसके साथ ही PMO में भी फीड भेजी जाती थी।
More Stories
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले में वांछित एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
कौन हैं कश्यप काश पटेल? ट्रंप के विश्वसनीय करीबी जो बन सकते है CIA चीफ
प्रियंका गांधी ने बताया कैसे करना चाहती है वायनाड की सेवा, जानिए
दिल्ली में फिर निर्भया जैसी घटना! कबाड़ी, भिखारी…ऑटो वाला ने पार की हैवानियत की सारी हदें
पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग के नाम से फिर मिली धमकी, PA ने दर्ज करवाई शिकायत
डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 836 अंक लुढ़का; फेड रिजर्व के फैसले पर सबकी नजर