पंजाब/नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- पंजाब में अमृतसर के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता इनका मकसद क्या था। मैं जेल के जिस सेल में था वहां 2 CCTV कैमरे लगे हुए थे। 13 अफसरों के पास मेरे CCTV की फीड जाती थी। 24 घंटे मुझे मॉनिटर कर रहे थे। CCTV की एक फीड PMO में भी जाती थी। इन्होंने पूरी तरह से तोड़ने की कोशिश की।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि BJP वालों ने सोचा था कि मुझे गिरफ्तार करके ये लोग आम आदमी पार्टी को तोड़ देंगे, लेकिन हुआ इसके विपरीत।मेरे जेल जाने से आम आदमी पार्टी और भी मजबूत हो गई और एक-एक कार्यकर्ता केजरीवाल बन गया। इन लोगों को समझ में आ गया कि AAP एक पार्टी नहीं बल्कि एक परिवार है। इसे तोड़ा नहीं जा सकता है।
एक पार्टी नहीं बल्कि एक परिवार है- अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि BJP वालों ने सोचा था कि मुझे गिरफ्तार करके ये लोग आम आदमी पार्टी को तोड़ देंगे, लेकिन हुआ इसके विपरीत।उन्होंने कहा कि मेरे जेल जाने से आम आदमी पार्टी और भी मजबूत हो गई और एक-एक कार्यकर्ता केजरीवाल बन गया। इन लोगों को समझ में आ गया कि AAP एक पार्टी नहीं बल्कि एक परिवार है। इसे तोड़ा नहीं जा सकता है।
इन लोगों ने जेल में मेरी Insulin रोक दी- अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन लोगों ने जेल में मेरी Insulin रोक दी। मेरी शुगर 300 के ऊपर पहुंच गई। मैंने इनसे कहा कि मुझे Insulin दे दो।इससे पहले भी कई बार हुआ है कि सरकारों ने अपने विपक्षी नेताओं को जेल में डालकर शारीरिक नुकसान पहुंचाया है। मेरे Cell में CCTV कैमरे लगे हुए थे, जिन्हें 13 अधिकारी 24 घंटे देखते थे। इसके साथ ही PMO में भी फीड भेजी जाती थी।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार