मानसी शर्मा / – आज सुबह बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की अचानक तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद उनकी एंजियोप्लेस्टी की गई है। अस्पताल के हवाले से जानकारी दी गई कि बिग बी को आज सुबह भर्ती कराया गया। कहा जा रहा है कि उनकी ये एंजियोप्लेस्टी किसी दिल के मर्ज के कारण नहीं बल्कि पैर में हुए क्लॉट की वजह से हुई।
दरअसल, बीती शाम उन्हें एक इवेंट में जाने के बाद थोड़ी तकलीफ हुई, जिसके बाद उन्हें शुक्रवार की सुबह अस्पताल ले जाने का फैसला किया गया। अस्पताल पहुंचने के बाद ही उन्हें भर्ती कर लिया गया और एंजियोप्लेस्टी की गई। फिलहाल बिग बी अस्पताल में भर्ती हैं। उनको अभी डिस्चार्ज नहीं किया गया है। फिलहाल इस मामले पर परिवार की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। डॉक्टरों की निगरानी में बॉलीवुड के शहंशाह का उपचार जारी है।
बिग बी ने किया पोस्ट
इन सब के बीच अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है,’हमेशा ग्रेटिट्यूड’। कहा जा रहा है कि सर्जरी के बाद अमिताभ बच्चन ने अपने शुभचिंतकों को धन्यवाद कहा है। वो पहले भी ऐसे अपने फैंस को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आभार व्यक्त करते रहे हैं।
हर संडे लगता है फैंस का जमावड़ा
बता दें, अमिताभ बच्चन से मिलने के लिए उनके घर के बाहर फैंस का जमावड़ा लगा रहता है। बिग बी भी हर संडे को अपने घर जलसा के बाहर फैंस के साथ मुलाकात करते हैं। बीते दिन अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स अकाउंट पर फैंस से मुलाकात की तस्वीरें शेयर की थी। इसके साथ ही बिग बी ने लिखा था ‘हम्बल्ड बीयोंड।’
इस फिल्म में नजर आएंगे बिग बी
वर्क फ्रंट की बात की जाए तो अमिताभ बच्चन के पास कईं प्रोजेक्ट्स हैं। वे जल्द ही प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘कल्कि 2898 एडी’ में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगें। इससे पहले बिग बी की आखिरी रिलीज फिल्म टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन संग ‘गणपत’ थी।
More Stories
मन के विकारों को दूर करने में ध्यान है सशक्त माध्यम – प्रो. ईश्वर भारद्वाज
सामाजिक कार्यों के लिए बौद्ध समाज ने सोलंकी को किया सम्मानित
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार