- अमृतसर में जश्न, कानपुर में देश सेवा
मानसी शर्मा/- अमृतसर/कानपुर:
भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा की शादी आज अमृतसर में पूरे शाही अंदाज़ में हो रही है। लुधियाना से ओबेरॉय परिवार की बारात बैंड-बाजे के साथ धूमधाम से रवाना हुई, और शादी समारोह में देश-विदेश की नामचीन हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। लेकिन इस खुशी के मौके पर एक बड़ी कमी सभी को खल रही है—कोमल के भाई और टीम इंडिया के उभरते सितारे अभिषेक शर्मा की।
जहां पूरा परिवार शादी के जश्न में सराबोर है, वहीं अभिषेक शर्मा इस वक्त कानपुर में मौजूद हैं, जहां भारत A और ऑस्ट्रेलिया A के बीच चल रही अनऑफिशियल वनडे सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में वह टीम का हिस्सा हैं।
‘परिवार’ बनाम ‘देश’—अभिषेक ने चुना राष्ट्रधर्म
शादी से पहले आयोजित हल्दी, मेहंदी और संगीत जैसे समारोहों में अभिषेक ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया। सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिनमें वह अपने परिवार के साथ जश्न मनाते नजर आ रहे थे। लेकिन जैसे ही इंडिया A से कॉल आया, अभिषेक ने बिना देर किए टीम को जॉइन कर लिया।
शादी के दिन जब कोमल दुल्हन बन रही होंगी और पूरा परिवार नाच-गा रहा होगा, अभिषेक टीम के लिए मैदान पर पसीना बहा रहे होंगे। उन्होंने एक बार फिर यह साबित किया कि उनके लिए देश सबसे पहले है, चाहे निजी जीवन का कोई भी बड़ा मौका क्यों न हो।
गुरु युवराज के साथ दिखाई दिए, अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में
लुधियाना में हुए एक पारिवारिक समारोह में अभिषेक अपने मेंटर युवराज सिंह के साथ दिखाई दिए थे। अब वह ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ मुकाबले में भारत A की जर्सी पहनकर मैदान में उतर चुके हैं।
भारत ने पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की थी, और अब अभिषेक के टीम में शामिल होने से स्क्वॉड को और मजबूती मिली है। दिलचस्प बात यह है कि उनकी एंट्री की वजह से प्रियांश आर्या को टीम से बाहर होना पड़ा, जिन्हें सिर्फ पहले मैच के लिए शामिल किया गया था।


More Stories
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का कहर, 4 साल के मासूम पर जानलेवा हमला
द्वारका सेक्टर-7 में कपड़ों के गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
मुंबई मेयर पद पर सियासी घमासान, होटल पॉलिटिक्स पर संजय राउत का तीखा हमला
मौनी अमावस्या पर संगम तट पर तनाव, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का रथ रोका गया