नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/चंडीगढ़/शिव कुमार यादव/- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली से मुंबई का ये एक्सप्रेसवे केवल राज्यों को ही नहीं बल्कि हरियाणा की संस्कृति को मुंबई के आधुनिकीकरण से जोड़ने का काम करेगा।
उन्होंने कहा कि पिछले 8 वर्षों में जितने प्रोजेक्ट मिले, उनसे मिलकर विकास के और भी दरवाजे हरियाणा के लिए खुलेंगे। सरकार हरियाणा का एक्सपोर्ट बढ़ाने का काम करेगी। हरियाणा में बनने होने वाले उत्पादों को देश की बंदरगाहों तक लेकर जाना अब सुगम हो जाएगा।
तीन और परियोजनाएं शुरू कर रही सरकार
नूंह में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एक्सप्रेसवे से नूंह के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत होने से ही तेज विकास संभव हो पाता है। आने वाले वक्त में ई कॉमर्स जैसे बढ़ रहा है उसका फायदा गुरुग्राम, नूंह और फरीदाबाद को होगा। प्रदेश की 3 अन्य परियोजनाओं की भी नींव रखी जा रही है। सरकार सोहना, नूंह, अलवर की कनेक्टिविटी के लिए काम कर रही है।
गडकरी ने देखा कंट्रोल रूम
उद्घाटन से पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गुरुग्राम के सोहना पहुंचे। वहां उन्होंने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। गडकरी के साथ हरियाणा के सीएम नूंह में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और राष्ट्रीय राजमार्ग की कई परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह में वर्चुअल रूप से शामिल हुए। इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, वीके सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी मौजूद रहे।
1385 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे
दिल्ली से मुंबई तक जाने वाला यह एक्सप्रेस वे दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है। इसकी कुल लंबाई लगभग 1385 किलोमीटर है। यह 6 राज्यों दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से गुजरेगा। फिलहाल यह एक्सप्रेसवे 8 लेन का है। आने वाले दिनों में इसे 12 लेन का किया जा सकता है।
हरियाणा के गुरुग्राम से होकर गुजरेगा
माना जा रहा है कि यह एक्सप्रेसवे सही मायनों में देश की प्रगति का एक्सप्रेसवे साबित होगा। यह दिल्ली से हरियाणा में प्रवेश करेगा। इसके बाद गुरुग्राम होते हुए राजस्थान के अलवर, दौसा, कोटा, रतलाम, वडोदरा और मुंबई से पहुंचेगा। यह एक्सप्रेसवे 9 मार्च 2019 से निर्माणाधीन है और मार्च 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी