नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के एक-एक कर नेता जेल जा रहे है। अब केजरीवाल के बाद आप नेता कैलाश गहलोत को ईडी ने समन भेजा है। वहीं ईडी की जांच में केजरीवाल द्वारा मंत्री आतिशी व सौरभ भारद्वाज का नाम लेने से मंत्री आतिशी को अब जेल जाने का डर सताने लगा है। उन्होने एक प्रेसवार्ता में कहा कि हो सकता है कल को ईडी मुझे भी बुला लें। आतिशी ने कहा कि गिरफ्तारी का लेना देना जांच से नहीं बल्कि बीजेपी से है। साथ ही आतिशी ने इस मामले के गवाहों पर भी सवाल उठाए।
दिल्ली के कथित शराब घोटाले मामले में आम आदमी पार्टी की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत को शराब घोटाले को लेकर समन भेजा है। जिस पर अब आतिशी ने टिप्पणी की है. आतिशी ने सीधे-सीधे ईडी की जांच को बीजेपी से जोड़ दिया।
आतिशी ने कहा कि जो यह सारा प्रकरण है चाहे वो अरविंद केजरीवाल जी की गिरफ्तारी हो या फिर संजय सिंह की हो या किसी की भी गिरफतारी हो, उसका जांच से कोई लेना देना नहीं होता, इसका सीधा लेना देना भाजपा से है। यह सिर्फ और सिर्फ आम आदमी पार्टी को गिराने के लिए है, लोकसभा चुनाव गिराने के लिए है। आम आदमी पार्टी का हर नेता हर कार्यकर्त्ता अपने आखिरी सांस तक देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए है। ईडी ने अब दिल्ली शराब घोटाले को लेकर परिवाहन मंत्री कैलाश गहलोत को समन भेजा है। उन पर आबकारी नीति का ड्राफ्ट तैयार करने का आरोप है
गवाहों को लेकर उठाया सवाल
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना ने मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी होने पर गवाहों पर सवाल उठाया. आतिशी ने कहा कि मात्र 4 लोगों की गवाही पर मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी हुई. जिसमें पहले है सी अरविंद, दूसरा बयान शरद चंद रेड्डी जिसके बारे में सब जानते है कि उन्होंने 55 करोड़ भाजपा को चंदा दिया।
तीसरी गवाही मगुंटा श्रीनिवासलु रेड्डी और उनके बेटे राघव मंगुटा. जिन को लेकर आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बयान देने वाले मगुंटा श्रीनिवासलु रेड्डी और उनके सुपुत्र राघव मगुंटा 28 फरवरी को भाजपा के अलायंस पार्टनर टीडीपी में शामिल हुए। फिर मंत्री ने कहा कि मार्च 29 को मगुंटा श्रीनिवासलु रेड्डी को भाजपा के अलायंस पार्टनर टीडीपी से लोक सभा का चुनाव लड़ने का टिकट मिलता है। इन गवाहों पर सवाल पूछते हुए आतिशी ने कहा कि शराब कारोबारियों की साउथ लॉबी से शरथ रेड्डी भाजपा को 55 करोड़ का चंदा देता है, मगुंटा श्रीनिवासलु रेड्डी को भाजपा का अलायंस पार्टनर टीडीपी टिकट देता है, तो क्या अब ईडी भाजपा को शराब घोटाले की जांच में आरोपी बनाएगी?
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी