नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच हाल में स्थापित शांति समझौता कुछ ही घंटों में टूट गया; तालिबान ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान ने पक्तिका प्रांत के अरगुन और बरमल जिलों में आवासीय इलाक़ों पर हवाई हमले कर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है।
इस हमले की पुष्टि तालिबान के एक अधिकारी ने की और उस पर काफ़ी तीखा रोष व्यक्त किया गया है — अफगान पक्ष ने इसे नागरिकों को निशाना बनाने वाला कदम करार दिया है जबकि पाकिस्तान ने अपने सैन्य अभियान को आतंकवादियों के ठिकानों के खिलाफ बताया है; यह घटना दोहा में संभावित वार्ता और 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम के बढ़ाने की खबरों के कुछ ही घंटों बाद सामने आई, जिसके चलते दोनों ओर के सैन्य और नागरिक बलों में पहले भी भारी हताहत की रिपोर्टें आई हैं और तनाव कम करने के लिए कूटनीतिक प्रयासों के बीच हालात फिर से बिगड़ने का खतरा मंडरा रहा है।
रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी कड़े तेवर अपनाते हुए कहा है कि पाकिस्तान अब पहले जैसी मित्रता कायम नहीं रखेगा और जिन अफगानों का ठहराव पाकिस्तानी धरती पर है, उन्हें अपने वतन लौटना होगा; उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान अपनी सीमाओं और सुरक्षा के खिलाफ किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं करेगा और आतंकवाद के स्रोतों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।


More Stories
एटा में दिल दहला देने वाली वारदात: 90 मिनट में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या
इंजीनियर युवराज मौत मामला: एसआईटी ने शुरू की जांच, बिल्डर गिरफ्तार
स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम: बदलती लाइफस्टाइल में सेहत का ध्यान है ज़रूरी
AATS द्वारका की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
नजफगढ़ में स्वर्गीय रघुनाथ प्रधान की छठवीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन