मानसी शर्मा / – TMC विधायक रामेंदु सिन्हा ने राम मंदिर को लेकर एक विवादित बयान दिया है। बता दें, उन्होंने राम मंदिर को अपवित्र स्थान बताया है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी हिंदू को पूजा के लिए राम मंदिर नहीं जाना चाहिए। जिसके बाद से अब राजनीति के गलयारों में इस बयान पर रामेंदु सिन्हा रॉय बवाल छिड़ गया है। यहा तक की उनकी गिरफ्तारी की मांग भी उठने लगी है। TMC नेता रामेंदु सिन्हा पर बरसे बंगाल बीजेपी के नेता
वहीं बंगाल बीजेपी के नेता सुवेंदु अधिकारी ने रामेंदु सिन्हा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर किया। जिसमें लिखा, ‘मैं न केवल उनके इस अपमानजनक बयान की कड़ी निंदा करता हूं, बल्कि दुनिया भर के हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले ऐसे घृणित बयान के लिए इस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी तैयारी कर रहा हूं.’
TMC विधायक पर FIR दर्ज करने की तैयारी
साथ ही अधिकारी ने आगे कहा कि मैं न केवल उनके इस अपमानजनक बयान की कड़ी निंदा करता हूं, बल्कि दुनिया भर के हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले ऐसे घृणित बयान के लिए इस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी तैयारी कर रहा हूं। वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि रामेंदु सिन्हा आरामबाग संगठनात्मक जिले के TMC अध्यक्ष भी हैं।
More Stories
AR RAHMAN के पास बेशुमार दौलत, तो अब तलाक के बाद सायरा को कितना मिलेगा गुजारा भत्ता?
“किसके चेहरे पर AAP लड़ेगी दिल्ली विधानसभा चुनाव”, सत्येंद्र जैन का बड़ा बयान आया सामने
“मैंने अपनी को-स्टार को डेट किया है…” विजय देवरकोंडा ने रश्मिका संग अफेयर की अफवाह से उठाया पर्दा
कुमारी शैलजा ने सीएम नायब सैनी को लिखा पत्र, कर दी बड़ी मांग
CM योगी ने कैबिनेट के साथ देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, यूपी में भी फिल्म को किया टैक्स फ्री
मुंबई के होटल में ‘CASH FOR VOTE’ के आरोपों से घिरे BJP नेता विनोद तावड़े, हंगामे के बीच दी सफाई