मानसी शर्मा /- जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में हुए आतंकी हमले की घटना से पूरा राज्य शोक में है। इस धटना में टनल निर्माण पर कार्यरत मजदूरों पर हमला किया गया, जिसमें एक डॉक्टर समेत 7 लोगों की मौत हो गई। इस आतंकी हमले पर गृहमंत्री अमित शाह ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि इस जघन्य अपराध में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
क्या है पूरा मामला?
ये धटना जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले की है। जहां आतंकियों ने टनल मजदूरों पर अंधाधुंध फायरिंग की है। ये हमला रविवार की रात को हुआ, जब गुंड इलाके में एक सुरंग परियोजना पर कार्यरत मजदूर एवं अन्य कर्मी अपने शिविर में लौट रहे थे। इस हमले में एक डॉक्टर समेत 7 मजदूरों की मौत हुई है। जबकि कुछ लोग घायल भी हुए हैं।
इस हमले के बाद, राज्य की सेना और पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इस सर्च ऑपरेशन में एक आतंकी मारा गया है और उसके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में हुए इस हमले की सारी जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है।
हमले के बाद क्या बोले अमित शाह
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में हुए इस हमले के बाद गृहमंत्री अमित शाह की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ‘जम्मू कश्मीर के गगनगीर में नागरिकों पर किया गया नृशंस आतंकवादी हमला कायरना हरकत है। इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्हें हमारे सुरक्षा बलों की कठोरतम कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
हमले में लोगों की मौत पर जताया दुख
इस हमले में मारे गए लोगों के लिए भी गृहमंत्री ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ‘मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’
More Stories
आरजेएस पीबीएच का “सकारात्मक भारत उदय” आंदोलन: प्रवासी भारतीयों के साथ 2025 की शुरुआत
कर्नाटक कांग्रेस अधिवेशन से पहले विवाद: गलत नक्शा दिखाने को लेकर भाजपा का हमला
दिल्ली में 6 लेन फ्लाईओवर का शुभारंभ, आम आदमी पार्टी की सरकार की नई पहल
दिल्ली की दुर्दशा पर कांग्रेस ने किया श्वेत पत्र जारी
भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट में विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच भिड़ंत, आईसीसी ले सकती है एक्शन
दिल्ली चुनाव: प्रवेश वर्मा पर कैश बांटने के आरोप, आम आदमी पार्टी ने किया हमला