
नजफगढ़/शिव कुमार यादव/- दिल्ली सरकार के नजफगढ़ स्थित चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेद चरक संस्थान में सोमवार को छात्रों में उद्यमशीलता को बढ़ाने के लिए अनुसन्धान और इनोवेशन सेल का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) एम.बी.गौड़ ने बताया कि आयुर्वेद में अनुसन्धान एवं इनोवेशन की प्रबल संभावनाएं है, छात्रों को अपने नये नये बिजनेस विचारों को इस सेल के माध्यम से रखना चाहिए, ताकि भविष्य में आत्मनिर्भर बन सकें।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय चिकित्सा पद्दति राष्ट्रीय आयोग के बोर्ड ऑफ़ आयुर्वेद के अध्यक्ष डॉ. बी. एस. प्रसाद थे। उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से छात्रों को संबोधित किया, उन्होंने कहा की आयुष में इनोवेशन के माध्यम से छात्रों में उद्यमशीलता का विकास होगा जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में गुरु
गोविदं सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के अटल इनोवेशन सेण्टर के सीईओ श्री हेमंत कुमार ने बताया कि अच्छे इनोवेटिव प्रस्ताव को संस्थान इस सेल के माध्यम से अटल इनोवेशन सेण्टर में भेजे ताकि उन पर विचार किया जा सके, साथ ही उन्होंने हर संभव सहायता का भरोसा भी दिया।
अनुसन्धान एवं इनोवेशन सेल की कोऑर्डिनेटर डॉ. पूजा सभरवाल ने बताया की इस सेल के माध्यम से आयुर्वेद के छात्रों में बिजनेस आईडिया को प्रोत्साहन मिलेगा ताकि इनोवेशन के माध्यम से छात्र आत्मनिर्भर बन सके, इस से आयुर्वेद का प्रचार प्रसार भी होगा। संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ. जयसिंह यादव ने बताया की इस अवसर पर छात्रों के लिए एक इनोवेशन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें डॉ. प्रेरणा बहरी एंड टीम ने प्रथम स्थान, डॉ. मानसी ने द्वितीय स्थान, रचना आनंद ने तृतीया स्थान प्राप्त किया सभी नगद पुरुस्कार एवं सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अंत में प्रशासनिक अधिकारी डॉ. पंकज कुमार कटारा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक (शैक्षणिक) प्रोफेसर डॉ. भरत भोयर, डॉ. सुधीर कुमार, डॉ. आदित्य नाथ तिवारी, डॉ. सुभाष साहू, डॉ. आलोक कुमार अस्थाना, डॉ. उमेश कुमार सपरा, डॉ. पल्लवी सिंह, डॉ. अमरीश, डॉ. तृप्ति अग्रवाल, डॉ. शालिनी प्रकाश सहित समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
More Stories
Nazafgarh metro 1 to 15 may 2025 PDF
एक देश, एक चुनाव से मजबूत होगा लोकतंत्र – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
रामनगर में बाइक एक्सीडेंट से एक युवक की दर्दनाक मौत, दो घायल अस्पताल में भर्ती
पंचकेदारों में द्वितीय केदार मद्महेश्वर धाम के कपाट खुले, भक्ति में डूबे श्रद्धालु
CPEC का अफगान विस्तार: चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच नए त्रिपक्षीय सहयोग की शुरुआत
नारायणपुर मुठभेड़ में बड़ी सफलता, टॉप नक्सली कमांडर ढेर, एक जवान शहीद