नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की भव्य कांस्य प्रतिमाओं का अनावरण भी किया। कार्यक्रम में बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने इसे राष्ट्र के आत्मसम्मान और प्रेरणा का प्रतीक बताया।

अटल जी ने सुशासन को जमीन पर उतारा: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने सुशासन को केवल नारा नहीं, बल्कि धरातल पर उतारकर दिखाया। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक गरीबी हटाने को ही सुशासन मान लिया गया था, लेकिन अटल जी की नीतियों ने देश को बुनियादी ढांचे और तकनीकी विकास की नई दिशा दी। टेलीकॉम सेक्टर का विस्तार, गांव-गांव तक सड़कों का जाल और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना इसकी मिसाल हैं। पीएम मोदी ने बताया कि बीते 11 वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों में चार लाख किलोमीटर से अधिक सड़कों का निर्माण हुआ है।
करोड़ों लोग गरीबी से बाहर निकले
पीएम मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद का उल्लेख करते हुए कहा कि आज सरकार की योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही हैं। उन्होंने इसे सच्चा सेकुलरिज्म बताते हुए कहा कि बीते एक दशक में करोड़ों भारतीयों ने गरीबी को पीछे छोड़ा है और सम्मान के साथ जीवन जी रहे हैं।

धारा 370 हटाने पर जताया गर्व
प्रधानमंत्री ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना था कि देश में एक ही संविधान और एक ही विधान हो। उन्होंने गर्व के साथ कहा कि भाजपा सरकार को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का अवसर मिला और इस फैसले से डॉ. मुखर्जी का सपना साकार हुआ।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- वैश्विक मंच पर भारत की आवाज मजबूत
कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से देश की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। महंगाई दर में कमी आई है, विकास दर लगभग आठ प्रतिशत तक पहुंची है और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की छवि पहले से कहीं अधिक सशक्त हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बने राष्ट्र प्रेरणा स्थल की भी सराहना की।
सीएम योगी ने अटल जी के योगदान को किया नमन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न देकर देश का गौरव बढ़ाया गया है। उन्होंने अटल जी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय को राष्ट्र के प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि इनके विचार हमेशा देश का मार्गदर्शन करते रहेंगे।
गैलरियों का अवलोकन और भारत माता को नमन
कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भारत माता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने बंगाल विभाजन की पीड़ा दर्शाने वाली गैलरी, अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय से जुड़ी गैलरियों का अवलोकन किया। साथ ही भाजपा और जनसंघ के इतिहास को दर्शाने वाले गलियारे का भी भ्रमण किया।
कुल मिलाकर, अटल जयंती के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम राष्ट्र नायकों के विचारों, सुशासन और विकसित भारत के संकल्प को नई ऊर्जा देने वाला साबित हुआ।


More Stories
नए साल में महंगाई का झटका: बस और यात्री वाहनों का किराया 18% तक बढ़ा नए साल का झटका
अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर दिल्ली में जनकल्याण की नई पहल
अटल बिहारी वाजपेयी की दूरदर्शिता को समर्पित मेट्रो यात्रा
चोरी का मामला सुलझाया, दो सगे भाई और एक रिसीवर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश विधानसभा में बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का मुद्दा गूंजा
36 घंटे में मोबाइल स्नैचिंग की चार वारदातों का खुलासा, दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार