नई दिल्ली/- 78 वें स्वतंत्रता दिवस और अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस(12 अगस्त) पर राम-जानकी संस्थान पॉजिटिव ब्रॉडकास्टिंग हाउस (आरजेएस पीबीएच) के संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना के संयोजन में द्विवार्षिक कार्यक्रम “अमृत काल का सकारात्मक भारत-उदय का 250 वां संस्करण”, भारत वंदन व वसुधैव कुटुम्बकम् की तीसरी प्रस्तुति के रूप में शारदा ऑडिटोरियम , रामकृष्ण मिशन नई दिल्ली में आयोजित हुआ ।
रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी सर्वलोकानंद जी के सानिध्य में हुए आजादी पर्व में मुख्य अतिथि आफ्टर यूनिवर्सिटी मीडिया एंड आर्ट्स के संस्थापक व चांसलर डा.संदीप मारवाह ने आरजेएस पीबीएच सकारात्मक वर्ष 2024-25 लांच किया।इसके साथ ही अमृत काल का सकारात्मक भारत-उदय ग्रंथ भाग तीन का अतिथियों ने लोकार्पण किया तत्पश्चात इस ग्रंथ का वितरण भी किया गया।
अतिथियों की उपस्थिति में 10 साल: 10 सूत्री मेनिफेस्टो का लोकार्पण अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता नीति विशेषज्ञ प्रो.बिजाॅन कुमार मिश्रा ने किया। स्वामी सर्वलोकानंद जी ने अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए सकारात्मक आंदोलन की सराहना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा. संदीप मारवाह ने सकारात्मक मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डाला और कहा कि सकारात्मक मीडिया की आवश्यकता है, जो सार्थक खबरें दिखाये छापे भी। उन्हें लाइफटाइम ग्लोबल पॉजिटिव सर्विसेज अवार्ड 2023-24 प्रदान किया गया। डा.श्वेता गोयल आस्ट्रेलिया से विशेष कर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने माता-पिता और सुपुत्र आर्यन के साथ आईं , उन्हें सम्मानित किया गया। ऑस्ट्रेलिया में लेक्चरर डा. श्वेता गोयल ने “अनलॉकिंग द मैजिक” पुस्तक लिखी हैं जो गीता पर आधारित है। सिल्वर ओक पब्लिक स्कूल, सरुप नगर, दिल्ली के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। आरजेएस पीबीएच संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना ने दस बिंदुओं के मेनिफेस्टो के बारे में बताया और उस पर उपस्थित आरजेसियंस ने सहमति जताई ।
आरजेएस ऑब्जर्वर दीपचंद माथुर ने सकारात्मक वर्ष का प्रथम राष्ट्रीय आयोजन गणतंत्र दिवस पर 19 जनवरी 2025 को करने और ग्रंथ 04 के लोकार्पण की घोषणा की ग्रंथ 04 लगभग 200 पृष्ठों का होगा। हैदराबाद से अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता विशेषज्ञ प्रो.बिजॉन कुमार मिश्रा ने आरजेएस पीबीएच स्टूडियोज को कंप्यूटर देने की घोषणा की तथा बड़ौदा से प्रफुल्ल डी. सेठ व रंजन बेन शेठ ने अवार्ड व मंथली कार्यक्रम की घोषणा की।समाज सेवी इंद्राज सिंह सैनी ने वेबसाइट की जिम्मेदारी ली वहीं समाजसेवी राजेन्द्र सिंह कुशवाहा ने न्यूज़ लेटर और मंथली को-ऑर्गेनाइजर की जिम्मेदारी ली. कार्यक्रम में उज्ज्वल वीमेंस एसोसिएशन , सिल्वर ओक पब्लिक स्कूल,डेली डायरी न्यूज़, समाचार निर्देश, नजफगढ़ मेट्रो सहित आचार्य प्रेम भाटिया, सुरजीत सिंह दीदेवार ,अशोक कुमार मलिक, बिन्दा मन्ना , सत्येंद्र त्यागी और सुमन त्यागी, आदि सभी का सम्मान किया गया। डेली डायरी न्यूज़ संस्थापक प्रखर वार्ष्णेय और दुर्गा मिश्रा ने मीडिया सपोर्ट करते रहने की बात दुहराई।कार्यक्रम में जलपान की व्यवस्था प्रभात नमकीन के संस्थापक लक्ष्मण प्रसाद के सहयोग से थी । आकाशवाणी के उद्घोषक अशोक शर्मा और आरजेएस की क्रिएटिव टीम हेड आकांक्षा मन्ना ने मंच संचालन किया । संज्ञान दृष्टि के संपादक प्रांजल श्रीवास्तव ने सहयोग दिया। उदय मन्ना ने कार्यक्रम का यूट्यूब पर सीधा प्रसारण के लिए टेक्नीकल टीम का धन्यवाद दिया ।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी