टेक डेस्क/नई दिल्ली/- अगर आपकों भी अपने आईफोन के हैक होने का मैसेज मिला है तो आप बिना देर किये एपल का लॉकडाउन मोड ऑन कर दें। एपल का लॉकडाउन मोड आपको गंभीर साइबर हमलों से बचाता है। यदि आपको लगता है कि आपके आईफोन या आईपैड को निशाना बनाया जा रहा है या इसकी संभावना है तो आप लॉकडाउन मोड को ऑन कर सकते हैं। लॉकडाउन मोड के ऑन होने के बाद आपका आईफोन पहले की तरह काम नहीं करेगा। इसके कई सारे फीचर्स बंद हो जाते हैं।
दरअसल विपक्ष के 10 से अधिक नेताओं को एपल की ओर से आईफोन की संभावित हैकिंग को लेकर अलर्ट मिला है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर, तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के अलावा आम आदमी पार्टी के नेता और राहुल गांधी के ऑफिस के तीन लोगों को एपल की ओर से सरकार प्रायोजित हैकिंग को लेकर अलर्ट मिला है। इन सभी नेताओं ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस अलर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है।
जिन नेताओं को एपल की ओर से हैकिंग का अलर्ट
महुआ मोइत्रा (तृणमूल कांग्रेस सांसद)
प्रियंका चतुर्वेदी (शिवसेना यूबीटी सांसद)
राघव चड्ढा (आप सांसद)
शशि थरूर (कांग्रेस सांसद)
असदुद्दीन ओवैसी (एआईएमआईएम सांसद)
सीताराम येचुरी (सीपीआई (एम) महासचिव और पूर्व सांसद)
पवन खेड़ा (कांग्रेस प्रवक्ता)
अखिलेश यादव (समाजवादी पार्टी अध्यक्ष)
सिद्धार्थ वरदराजन (संस्थापक संपादक, द वायर)
श्रीराम कर्री (निवासी संपादक, डेक्कन क्रॉनिकल)
समीर सरन (अध्यक्ष, ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन)
केजरीवाल के ओएसडी
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत
एपल के अलर्ट में क्या लिखा है?
’अलर्टः राज्य-प्रायोजित अटैकर्स आपके आई फोन को निशाना बना सकते हैं। एपल का मानना है कि आपको राज्य-प्रायोजित अटैकर्स द्वारा निशाना बनाया जा रहा है जो आपके एपल आईडी से जुड़े आई फोन को दूर से ही खतरे में डालने की कोशिश कर रहे हैं। आप कौन हैं या आप क्या करते हैं, इसके आधार पर ये हमलावर संभवतः आपको व्यक्तिगत रूप से निशाना बना रहे हैं। यदि आपकी डिवाइस या फोन के साथ किसी राज्य-प्रायोजित अटैकर ने छेड़छाड़ की है, तो वे आपके संवेदनशील डाटा, कैमरा और माइक्रोफोन को दूर से ही एक्सेस कर सकते हैं। कृपया इस चेतावनी को गंभीरता से लें।’
कैसे काम करता है एपल का लॉकडाउन मोड?
लॉकडाउन मोड के ऑन होने के बाद आपके फोन में कई तरह के प्रतिबंध लग जाते हैं। मैसेज में आने वाले अधिकतर अटैचमेंट ब्लॉक हो जाते हैं। इसके अलावा लिंक और लिंक प्रिव्यू को भी एपल ब्लॉक कर देता है ताकि आप किसी ऐसी साइट पर ना जाएं जिसे हैकर ने आपके लिए ही तैयार किया है। इसके अलावा लॉकडाउन मोड के ऑन होने के बाद ब्राउजर में किसी साइट को ओपन करने पर इमेज नहीं दिखेंगी। फेस टाइम पर आने वाले इनकमिंग कॉल ब्लॉक हो जाते हैं। इस मोड में यदि आप किसी के साथ कोई फोटो शेयर करते हैं तो फोटो की लोकेशन फोटो के साथ शेयर नहीं होगी। पहले से शेयर किए फोटो एल्बम फोटोज एप से रिमूव कर दिए जाते हैं। ऑटोमैटिक वाई-फाई कनेक्शन की सेटिंग भी अपने आप बंद हो जाती है। लॉकडाउन मोड आईओएस 16 या इससे बाद के वर्जन, आईपैड ओएस 16 या इससे बाद के वर्जन, वॉचओएस 10 या इससे बाद के वर्जन और मैकओएस वेन्चुयरा पर उपलब्ध है।
कैसे ऑन करें लॉकडाउन मोड?
अपने आईफोन या आईपैड की सेटिंग में जाएं।
अब प्राइवेसी एंड सिक्यूरिटी के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब नीचे स्कॉल करके लॉकडाउन मोड पर टैप करें और ऑन करें।
More Stories
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले में वांछित एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
कौन हैं कश्यप काश पटेल? ट्रंप के विश्वसनीय करीबी जो बन सकते है CIA चीफ
प्रियंका गांधी ने बताया कैसे करना चाहती है वायनाड की सेवा, जानिए
दिल्ली में फिर निर्भया जैसी घटना! कबाड़ी, भिखारी…ऑटो वाला ने पार की हैवानियत की सारी हदें
पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग के नाम से फिर मिली धमकी, PA ने दर्ज करवाई शिकायत
डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 836 अंक लुढ़का; फेड रिजर्व के फैसले पर सबकी नजर