मानसी शर्मा /- अभी के व्यस्तता भरे समय में अपने परिवार को समय देना भी बहुत जरुरी है। ताकी रिश्तों में मिठास बना रहे। रिशतों को सुगम बनाए रखने के लिए पार्टनर एक दूसरे का ख्याल रखते हैं। साथ ही क्वालिटी टाइम बिताने चाहते हैं। वहीं आप अगर अक्टूबर के इस सुनहरे मौसम में पार्टनर के साथ घूमने के लिए बना रहे है तो, हम आपको ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां साक्षात जन्नत का दिदार होता हैं।
गौरतलब है कि अक्टूबर के महीने में गर्मी ढ़लान की तरफ होती है। साथ ही थोड़ा ठंड का अहसाल भी होने लगता है। जिसकी वजह से ये घूमने के लिए सही वक्त होता है। अपने पार्टनर के साथ आपको ऐसी जगह पर जाना चाहिए जहां आप उनके साथ क्वालिटी टाइम बिता सके। ऐसे में आप इन जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं।
गोवा
अगर आप पार्टनर के साथ घूमना चाहते हैं। तो आप गोवा जाने का प्लान भी बना सकते हैं। गोवा बीच के लिए बहुत मशहूर है। आप अपने पार्टनर के साथ यहां पर पालोलेम बीच, बागा बीच, दूधसागर वॉटरफॉल, बॉम जिसस बसिलिका, अगुआडा किला, सैटर्डे नाईट मार्केट, नेवल एविएशन म्यूजियम, अंजुना बीच और चोराओ द्वीप जैसे जगहों सैर कर सकते हैं।
जयपुर, राजस्थान
राजस्थान का जयपुर एक बहुत ही खूबसूरत जगह है। अगर आप दिल्ली के आस-पास घूमने की जगह तलाश कर रहे हैं तो कम बजट के अंदर ही आप ट्रिप प्लान कर सकते हैं। यहां पर घूमने के लिए बहुत ही जगहें हैं। हवा महल, सिटी पैलेस, नाहरगढ़ किला, साम्भर झील, जवाहर सर्किल, जयगढ़ किला, जल महल, गल्ताजी , चोखी धानी,झालाना लेपर्ड कंजर्वेशन रिजर्व, भूतेश्वर नाथ महादेव, हथनी कुंड, सिसोदिया रानी गार्डन, भानगढ़ किला, रामबाग पैलेस उसके के साथ आप यहां पर मौजूद नेहरू बाजार, बापू बाजार और पिंक सिटी बाजार से खरीदारी कर सकते हैं।
शिलांग, मेघालय
मेघालय के राजधानी शिलांग भी पार्टनर के साथ घूमने के लिए एक परफेक्ट और खूबसूरत जगहों में से एक है। बता दें कि शिलांग मेघालय का एक बहुत सुंगर और मनमोहक स्थल है। शिलांग में कई ऐसी पर्यटन की जगहें हैं जहां आप अपने पार्टनर के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं। शिलांग के आस-पास घूमने के लिए बहुत सी खूबसूरत जगहें मौजूद हैं। शिलांग पीक, एलिफेंट फॉल्स, लैटलम घाटी, वार्ड की झील, डॉन बॉस्को संग्रहालय, मावफलांग पवित्र वन, डेविड स्कॉट ट्रेल, विलियमसन संगमा स्टेट म्यूजियम, लेडी हैदरी पार्क, सोहपेटबनेंग पीक, मावफलांग गांव और राइनो हेरिटेज म्यूजियम जैसी जगहों पर घूमने जा सकते हैं।
More Stories
अनुच्छेद 370 की बहाली के प्रस्ताव पर विधानसभा में हंगामा, BJP ने किया जोरदार विरोध
ठंड आते ही होने लगती है डैंड्रफ की समस्या? 2 रुपए के कपूर से ऐसे पाए निजात
फोन करके दोस्तों ने बुलाया गांव, पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप
हरदोई में भीषण सड़क हादसा,10 लोगों की मौत, CM योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक
शाम होते ही होने लगता है स्ट्रेस? जानें क्या है सनसेट एंजायटी और इससे बचने के तरीके
पिछले 6 साल से किस खतरनाक बीमारी से जूझ रहीं थी लोकगायिका शारदा सिन्हा? जानें इसके लक्षण