नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- राष्ट्र के हवाईअड्डों, बंदरगाहों परमाणु घरों, मेट्रो, विभिन्न औधोगिक संस्थानों व महत्वपूर्ण भवनों की चाक चौबंद सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ जवानों के साथ सौतेले व्यवहार की झलक देखने को मिली है। एलाइंस आफ ऑल एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन सीएलएमएस योजना को लेकर सरकार पर सौतेले व्यवहार का आरोप लगाया है।
एलाइंस आफ ऑल एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन महासचिव रणबीर सिंह द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के हवाले से कहा गया कि सभी केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में सीएलएमएस सुविधा उपलब्ध कराई गई ताकि सेवारत एवं सेवानिवृत्त जवान सस्ते दामों पर मदिरा सुविधा प्राप्त कर सकें लेकिन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों को उपरोक्त सीएलएमएस सुविधा से वंचित रखा गया महानिदेशालय द्वारा वजह यह यह बताई गई कि जवान अति संवेदनशील जगहों पर ड्यूटी करते हैं दुसरे प्रशासनिक कारण भी बताएं जा रहे हैं। जहां तक तीनों सेनाओं के अंगों व सभी केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में मदिरा सुविधा उपलब्ध है एक मात्र सीआईएसएफ जवानों को छोड़कर।
पूर्व एडीजी श्री एचआर सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल द्वारा श्री एसएल थाउसेन डीजी बीएसएफ (अतिरिक्त कार्यभार) से मुलाकात कर कम से कम रिटायर्ड कर्मियों को सीएलएमएस सुविधा उपलब्ध कराने हेतु गुहार लगाई देखने वाली बात कि जवानों को सीएलएमएस सुविधा उपलब्ध ना होने के कारण करोड़ों रुपए की जीएसटी हानि हो रही है।
दूसरा महत्वपूर्ण मुद्दा जवानों की छुट्टियों को लेकर है। ये जानकर ताज्जुब होगा कि सीआईएसएफ देश का एकमात्र बल है जहां 30 दिनों का वार्षिक अवकाश दिया जाता है। ऐसे मौके भी आते हैं जब एकसाथ 30 दिनों की छुट्टी देने के बजाय किश्तों में दी जाती है। भारतीय सेनाओं व केंद्रीय सुरक्षा बलों में 60 दिनों का सालाना अवकाश मिलता है। अब 100 दिनों के लिए जवान अपने परिवार के साथ रहे, माननीय गृह मंत्री जी का फार्मूला सपने जैसा लगता है। नवगठित अलाइंस आफ ऑल एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष पूर्व एडीजी श्री एचआर सिंह द्वारा पूर्व अर्धसैनिकों के साथ बैठक में ऐलान किया कि उपरोक्त कल्याण संबंधित मुद्दों व पुरानी पैंशन बहाली को लेकर चुनावों के बाद नई सरकार के गठन होने पर राजधानी दिल्ली में ऑल इंडिया स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
-देश के प्रमुख संस्थानों की चाक चौंबंद सुरक्षा के लिए सदैव सजग रहते है सीआईएसएफ के जवान
More Stories
शीतकाल के लिए बंद हुए गंगोत्री धाम के कपाट; रिकॉर्ड तीर्थयात्रियों ने की चारधाम यात्रा 2024 पूर्ण
इस्कॉन द्वारका में विशाल गोवर्धन पूजा महामहोत्सव
लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग पर मुंबई पुलिस की सख्त नज़र, अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण की तैयारी
खांसी दूर करने के घरेलू नुस्खे: बदलते मौसम में खुद को रखें स्वस्थ
अगस्त 2026 में शुरू हो जाएंगे नजफगढ़ कॉलेज में दाखिले
दिल्ली में पटाखा बैन पर केजरीवाल का बयान, बोले- प्रदूषण से बचना सभी के लिए जरूरी