नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/आगरा/शिव कुमार यादव/- देश की आजादी का गौरवशाली इतिहास, त्याग, बलिदान और राष्ट्रीय एकता की याद दिलाने वाला 77वां स्वाधीनता दिवस समारोह 9 से 30 अगस्त तक परम्परागत रूप से हर्षोल्लास एवं आकर्षक ढंग से पूरे देश में मनाया जा रहा हैं। इस शुभ अवसर पर राष्ट्रवादी चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी राजेश खुराना ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मनाया जा रहा मेरी माटी मेरा देश अभियान’ भारत वासियों में नई उर्जा का संचालन करेगा। इस अभियान के अंतर्गत 9 से 30 अगस्त तक देशवासियों में देशप्रेम की भावना जागृत करने हेतु कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें हैं।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत कलश के माध्यम से प्रदेश के हर गांव, हर शहर की मिट्टी को लखनऊ और दिल्ली में आजादी के अमृत वर्ष की स्मृति के साथ संग्रहीत किया जाएगा। ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के दौरान अमृत कलश यात्रा भी निकाली जाएगी। यह ‘अमृत कलश यात्रा’ देश के विभिन्न कोनों और गांवों से 7,500 कलशों में मिट्टी लेकर दिल्ली व पहुंचेगी। यह यात्रा देश के विभिन्न हिस्सों से पौधे भी लेकर आएगी। इन 7,500 कलश मिट्टी और पौधों से राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास एक ‘अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अपनी मातृभूमि को नमन करने का बहुत ही शुभ अवसर मिला है। इस बार का स्वतंत्रता दिवस अभियान बहुत खास है। इसे लेकर पूरे देश में बहुत सी तैयारियां की गई है। तो आइए आप और हम सब मिलकर फिर से इतिहास बनाएंगे और देशहित में अपने प्राण भारत माता के चरणों में न्योछावर करने वाले शहीदों की याद में आगामी 15 अगस्त को हर घर में एक-एक दीपक अवश्य जलाएं और देश की शान बढ़ाए और हम सब हिस्सा बनकर अपनी भूमि से जुड़ें, वीरों को श्रद्धांजलि दें और राष्ट्र के धरोहरों के प्रति जन-जन में गौरव का भाव पैदा करें और भारत को विकसित देश बनाने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से निकालने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, एकता और एकजुटता के लिए कर्तव्यबद्ध रहने, नागरिक के कर्तव्य निभाने, देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने और भारत को 2047 तक विकसित देश बनाने का सपना साकार करने की शपथ लें।
इस अवसर पर राजेश खुराना ने स्वयं से पंच प्रण के तहत पांच शपथ लेते हुए कहा कि-
1
“मैं राजेश खुराना शपथ लेता हूँ कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाऊँगा।
2
मैं राजेश खुराना शपथ लेता हूँ कि गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिये हर सम्भव प्रयास करूंगा।
3
मैं राजेश खुराना शपथ लेता हॅू कि देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिये हमेशा कार्य करता रहूँगा।
4
मैं राजेश खुराना शपथ लेता हॅू कि देश की एकता और एकजुटता के लिये सदैव प्रयासरत रहूँगा।
5
मैं राजेश खुराना शपथ लेता हॅू कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन करूंगा।
मैं राजेश खुराना शपथ लेता हॅू कि देश के गौरव के लिये प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिये समर्पित रहूँगा और समृद्ध विरासत पर गर्व करुँगा तथा इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूंगा। साथ ही देश की एकता और एकजुटता के लिए प्रयासरत रहूंगा। हर ग़रीब जरूरतमंद की मदद करुँगा। देश के प्रति अपने कर्तव्य और दायित्व का पालन करुँगा तथा देश के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूंगा।
श्री खुराना ने आगे कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी वीर जवानों को शत – शत नमन करता हूं। मेरे जीवन का एक एक क्षण मातृभूमि के लिए समर्पित हैं, और महापुरुषों के आदर्शों को आत्मसात कर उनके पदचिन्हों पर चलना ही आजादी के दीवानों को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। अपने देश को आजाद करने में अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, देशभक्तों को याद करने का क्षण मिला है। इसे उत्सव और भव्यता के साथ मनाएं। आज़ादी के अमृत महोत्सव में हो रहे इन सारे आयोजनों का सबसे बड़ा सन्देश यही है कि हम सभी देशवासी अपने कर्तव्य का पूरी निष्ठा से पालन करें। तभी हम उन अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों का सपना पूरा कर पायेंगे और उनके सपनों का भारत बना पाएंगे। आजादी के बीर सपूतों के आदर्शो को आत्मसात कर उनके पदचिन्हों पर चल कर हम सभी लोगो को देश की सुरक्षा व विकास में अपना योगदान देंना हैं, तभी जाकर देश वीर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पिछले साल आयोजित राष्ट्रव्यापी अभियान हर घर तिरंगा बेहद सफल रहा था और इस साल आजादी का अमृत महोत्सव के तहत एक और महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ’मेरी माटी मेरा देश’ शुरू किया गया है। मेरी माटी मेरा देश आजादी का अमृत महोत्सव का समापन कार्यक्रम होगा, जिसके तहत भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का उत्सव मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत जन भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा एक वेबसाइट भी लॉन्च की गई है। जहां लोग मिट्टी या मिट्टी का दीपक हाथ में लेकर अपनी सेल्फी अपलोड कर सकते हैं। ऐसा करके हम भारत को एक विकसित देश बनाने, गुलामी की मानसिकता को खत्म करने, हमारी समृद्ध विरासत पर गर्व करने, एकता और एकजुटता बनाए रखने और नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने और राष्ट्र की रक्षा करने वालों का सम्मान करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए पंच प्राण की प्रतिज्ञा ले सकते हैं। एक बार प्रतिज्ञा लेने के बाद, भागीदारी का एक डिजिटल प्रमाणपत्र वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।इसे उत्सव और भव्यता के साथ मनाएं। भारतवासियों को मेरी माटी मेरा देश अभियान भारतवासियों को नयी ऊर्जा देगा।तो आइए देश की आजादी के 77वें वर्ष में हम सब मिलकर हर घर में गर्व से दीप जलाएं और अपने राष्ट्र की शान को और बढ़ाएं।
-अपील- आइए शहीदों की याद में हम सब मिलकर हर घर दीप जलाएं : राजेश खुराना
-राष्ट्रवादी चिंतक राजेश खुराना ने राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन करने की दिलाई पांच शपथ
More Stories
द्वारका विधानसभा में भाजपा को लगा तगड़ा झटका
64 लोगों ने 4 साल तक बच्ची को बनाया दर्रिंदगी का शिकार, अब तक 42 आरोपी गिरफ्तार
“बीआरजी जो जीता वही सिकंदर“ का 21 दिन का रनिंग उत्सव शुरू
मक्रर संक्रांति पर पूर्वांचल के लोगों से मिले राहुल गांधी
दिल्ली चुनावों में बांटी जा रही सोने की चेन- केजरीवाल
पीएम मोदी और केजरीवाल में अंतर नहीं- राहुल गांधी