
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/शिव कुमार यादव/- निर्भया कांड के बाद अब हैदराबाद में डाक्टर प्रियंका रेड्डी के साथ हुई दरिंदगी व हत्या के मामले ने एक बार फिर देश को झकझोर कर रख दिया है। एक बार फिर पूरे देश की आधी आबादी यह सोचने पर मजबूर है कि आज भी वह सुरक्षित नही है। पूरे देश मंे निर्भया के साथ-साथ डा. प्रियंका रेड्डी को न्याय दिलाने के लिए चल रही मुहिम के तहत नजफगढ़ में भी दिचाऊं कलां वार्ड की पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान ने एक श्रद्धाजंली सभा का आयोजन कर सैंकड़ों महिलाओं के साथ डा. प्रिंयका रेड्डी को श्रद्धाजंली देते हुए उनके हत्यारों को फांसी की सजा देने की केंद्र सरकार से मांग की। इस मौके पर उन्होने डीसीपी व डीसी से नजफगढ़ देहात में महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा की समिक्षा करने का भी आग्रह किया।

पूर्व विधायक स्व. भरत सिंह कार्यालय में श्रद्धांजली सभा मे महिलाओं संबोधित करते हुए पार्षद नीलम सिंह ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी महिलाओं की कोई पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था नही है। आज भी महिलाओं के साथ दरिंदगी हो रही है और सरकार के पास इसका कोई जवाब नही है। उन्होने कहा कि बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं का नारा अब काम का नही रहा है। अब सुरक्षा बढ़ाओं-बेटी बचाओं का नारा आना चाहिए। उन्होने कहा कि सभी महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए हथियार का लाईसेंस लेना चाहिए और जो भी उसके साथ दुराचार की कोशिश करे उसे वहीं खत्म कर दे। तभी दुराचारियों को समझ में आयेगा और बेटियांे की तरफ कोई नजर नही उठा पायेगा। उन्होने कहा कि सरकार को अभी भी इस दिशा मंे ज्यादा काम करना होगा। उन्होने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि महिलाओ के लिए आप जरूर कुछ करे ताकि देश की बेटियां भी सुरक्षित व आजादी मे सांस ले सकें।

इस अवसर पर कजाकिस्तान में चिकित्सक की पढ़ाई कर रही ज्योति नांदल ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से विदेशों में देश का नाम तो खराब होता ही है साथ हिन्दूस्तानियों को भी शर्मशार होना पड़ता है। सरकार को ऐसे जघन्य कुकृत्य करने वाले अपराधियों के साथ सख्ती से निपटना चाहिए। डा. प्रियंका रेड्डी मामले में भी उन्होने हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की। इस अवसर पर पूर्व पार्षद व बाहुबली नेता कृष्ण पहलवान ने भी अपनी श्रद्धाजंली दी और कहा कि मोदी जी चाहे तो सबकुछ हो सकता है। उन्हे बेटियों की सुरक्षा के लिए भी कड़ा कदम उठाना चाहिए ताकि कोई उनकी तरफ आंख उठाकर भी नही देख सके। उनके साथ-साथ क्षेत्र की सैंकड़ों महिलाओं ने मोमबती जलाकर व पुष्प अर्पित कर डा. प्रियंका रेड्डी को अपनी श्रद्धांजली दी और उन्हे न्याय दिलाने के लिए सरकार से दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की।
More Stories
BJP ने जारी की अपने पर्यवेक्षकों की लिस्ट
20 साल पहले भी तीन राज्यों में हारे, फिर भी बनाई केंद्र में सरकार- जयराम रमेश
टाइप- 7 बंगले में अभी बने रहेंगे सांसद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा
अब बिना दवा के कंट्रोल करें अपना शुगर बस ! करना होगा दोपहर के वक्त एक छोटा सा काम
700 साल बाद रक्षाबंधन पर पंच महायोग, रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त पर ज्योतिषियों की राय
हरियाणा सीआईडी उपाधीक्षक उदय राज सिंह तंवर व एसआई जनक कुमारी को मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक