नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/शिव कुमार यादव/- निर्भया कांड के बाद अब हैदराबाद में डाक्टर प्रियंका रेड्डी के साथ हुई दरिंदगी व हत्या के मामले ने एक बार फिर देश को झकझोर कर रख दिया है। एक बार फिर पूरे देश की आधी आबादी यह सोचने पर मजबूर है कि आज भी वह सुरक्षित नही है। पूरे देश मंे निर्भया के साथ-साथ डा. प्रियंका रेड्डी को न्याय दिलाने के लिए चल रही मुहिम के तहत नजफगढ़ में भी दिचाऊं कलां वार्ड की पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान ने एक श्रद्धाजंली सभा का आयोजन कर सैंकड़ों महिलाओं के साथ डा. प्रिंयका रेड्डी को श्रद्धाजंली देते हुए उनके हत्यारों को फांसी की सजा देने की केंद्र सरकार से मांग की। इस मौके पर उन्होने डीसीपी व डीसी से नजफगढ़ देहात में महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा की समिक्षा करने का भी आग्रह किया।

पूर्व विधायक स्व. भरत सिंह कार्यालय में श्रद्धांजली सभा मे महिलाओं संबोधित करते हुए पार्षद नीलम सिंह ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी महिलाओं की कोई पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था नही है। आज भी महिलाओं के साथ दरिंदगी हो रही है और सरकार के पास इसका कोई जवाब नही है। उन्होने कहा कि बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं का नारा अब काम का नही रहा है। अब सुरक्षा बढ़ाओं-बेटी बचाओं का नारा आना चाहिए। उन्होने कहा कि सभी महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए हथियार का लाईसेंस लेना चाहिए और जो भी उसके साथ दुराचार की कोशिश करे उसे वहीं खत्म कर दे। तभी दुराचारियों को समझ में आयेगा और बेटियांे की तरफ कोई नजर नही उठा पायेगा। उन्होने कहा कि सरकार को अभी भी इस दिशा मंे ज्यादा काम करना होगा। उन्होने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि महिलाओ के लिए आप जरूर कुछ करे ताकि देश की बेटियां भी सुरक्षित व आजादी मे सांस ले सकें।

इस अवसर पर कजाकिस्तान में चिकित्सक की पढ़ाई कर रही ज्योति नांदल ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से विदेशों में देश का नाम तो खराब होता ही है साथ हिन्दूस्तानियों को भी शर्मशार होना पड़ता है। सरकार को ऐसे जघन्य कुकृत्य करने वाले अपराधियों के साथ सख्ती से निपटना चाहिए। डा. प्रियंका रेड्डी मामले में भी उन्होने हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की। इस अवसर पर पूर्व पार्षद व बाहुबली नेता कृष्ण पहलवान ने भी अपनी श्रद्धाजंली दी और कहा कि मोदी जी चाहे तो सबकुछ हो सकता है। उन्हे बेटियों की सुरक्षा के लिए भी कड़ा कदम उठाना चाहिए ताकि कोई उनकी तरफ आंख उठाकर भी नही देख सके। उनके साथ-साथ क्षेत्र की सैंकड़ों महिलाओं ने मोमबती जलाकर व पुष्प अर्पित कर डा. प्रियंका रेड्डी को अपनी श्रद्धांजली दी और उन्हे न्याय दिलाने के लिए सरकार से दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की।


More Stories
“चरक संस्थान में किया गया संस्कार पी.जी. ओरिएंटेशन एवं ट्रांज़िशनल करिकुलम” कार्यक्रम का शुभारंभ
“प्रदूषण से लड़ाई किसी और से नहीं, खुद से शुरू होगी“, बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप का संकल्प
बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को फांसी की सजा, इंटरनेशनल कोर्ट का बड़ा फैसला
इस बार पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, आईएमडी ने दी चेतावनी
दिल्ली ब्लास्ट में शू बॉम्बर से विस्फोट की आशंका, एनआईए ने किया चौंकाने वाला खुलासा
सऊदी अरब में बस-टैंकर की भीषण टक्कर, उमराह के लिए गए 45 से ज्यादा भारतीयों की मौत