नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/भावना शर्मा/- दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री डा. साहिब सिंह वर्मा की 77वीं जयंती रविवार को सादगी के साथ मनाई गई। घेवरा मोड़ स्थित स्वाभिमान स्थल पर प्रार्थना सभा का आयोजन कर परिवार के सदस्यों, प्रशंसकों व भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने प्रिय नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर पश्चिमी दिल्ली के सांसद व उनके पुत्र प्रवेश वर्मा के साथ-साथ दिल्ली प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, हरियाणा के पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु के साथ-साथ अनेकों भाजपा नेताओं ने अपनी श्रद्धांजलि दी। नजफगढ़ देहात से लेकर दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा व यूपी से आये किसानों व प्रशंसकों ने प्रार्थना सभा में शामिल होकर अपने प्रिय नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। हालांकि हर बार की तरह इस बार लोग कुछ कम थे जिसका सबसे बड़ा कारण कोरोना बिमारी के चलते सांसद प्रवेश वर्मा की अपील को माना जा रहा है। उन्होने संसद सत्र के दौरान लोगों से अपील की थी कि वर्मा जी के प्रशंसक समाधि स्थल पर आने की बजाये अपने घर में नेताजी को श्रद्धाजंलि अर्पित करें। स्व. वर्मा जी की जयंती पर भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्वीट कर उन्हे कोटि-कोटि नमन किया। इसी तरह अनेकों लोगों ने फेसबुक, व्हाट्सऐप व ट्विटर के जरीये अपने विचार व्यक्त किये और उन्हे नमन किया। इस मौके पर श्री सिद्धार्थन ने कहा कि स्व. साहिब सिंह वर्मा जी किसानों व गरीबों के जनप्रिय नेता थे। वह एक कुशल संगठक व अनुकरणीय व्यक्तित्व थे। वही कैप्टन अभिमन्यु ने श्री वर्मा को किसान व कमेरे वर्ग का मसीहा बताते हुए कहा कि उन्होने हर वर्ग के लिए काम किया। आज पूरा दिल्ली देहात उनका ऋणी है। उधर प्रवेश वर्मा के ट्वीट पर भी लोगों ने अपना जवाब देते हुए वर्मा जी को नमन किया। इस अवसर पर नजफगढ़ देहात से पार्षद सत्यपाल मलिक, युवा नेता संदीप शौकीन, अनिल डागर, करण सिंह, संजय बुधवार, अजीता यादव, भाकियू नेता विरेन्द्र डागर व सुखचैन सिंह ने भी डा. साहिब सिंह वर्मा को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। प्रार्थना सभा के समापन पर प्रवेश वर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया।
More Stories
दिल्ली में मतदान के दौरान नहीं बिकेगी शराब! 4 दिन रहेगा ड्राई डे
दिल्ली में ‘रामायण’ पर ‘महाभारत’! अरविंद केजरीवाल केजरीवाल ने दिया था ये बयान
‘आपने मुझे गालियां दीं लेकिन मेरी लड़ाई देश बचाने की है- केजरीवाल
दीनपुर गांव व श्यामविहार कालोनी ने दिया सोमेश शौकीन को अपना समर्थन
कैग रिपोर्ट को लेकर हाईकोर्ट की फटकार पर भाजपा ने आप को घेरा
पूर्व पीएम डा. मनमोहन सिंह को दिग्गजों ने किया नमन