धनेश विद्यार्थी/रेवाड़ी/नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/-  उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बुधवार को अपने कार्यालय में आमजन की शिकायतों का निवारण करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार वर्ष 2020 को सुशासन संकल्प वर्ष के रूप में मना रही है, ताकि आमजन को और बेहतर व पारदर्शी तरीके से सरकार की ओर से चलाए जा रहे लोक हितैषी कार्यक्रमों और सेवाओं का लाभ सुगमता से मिले। डीसी ने ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की सुनवाई करते हुए इस दौरान मौजूद राजस्व, कृषि, बैंक और फसल बीमा कंपनी अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि फसल बीमा निपटान व गिरदावरी कार्य मे किसी भी स्तर पर  कोताही मिली तो जिम्मेदार अधिकारी के विरूद्व तुरंत एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। 

उपायुक्त ने किसानों की समस्याएं सुनते हुए कहा कि ओलावृष्टि से प्रभावित सभी खेतों की विशेष गिरदावरी करने के निर्देश सरकार ने दिए हैं। जिला स्तर विशेष गिरदावरी का कार्य प्रांरभ कर दिया गया है। निष्पक्ष ढंग से विशेष गिरदावरी का कार्य होगा। किसान भाई भरोसे के साथ विशेष गिरदावरी कार्य मे नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों का सहयोग करें। किसी किसान को कोई शंका होने पर वह किसान तत्काल संम्बन्धित तहसीलदार व एसडीएम से मिलें। सरकार द्वारा तय नियमों के अनुसार विशेष गिरदावरी होगी और किसी के साथ भी भेदभाव नही होगा, ताकि प्रभावित किसानों को समय पर उचित मुआवजा दिया जा सके।उपायुक्त ने मौजूद बैंक अधिकारियों से कहा कि जिस भी किसान ने अपनी फसल का बीमा करवाया है, ऐसे सभी किसानों को ऑन डिमांड तत्काल बीमा आईडी नंबर दें, ताकि किसान प्रभावित फसल का बीमा क्लेम समय पर कर सके। अगर बैंक द्वारा बीमा आईं डी नम्बर समय पर नहीं दिया, इस देरी के लिए बैंक जिम्मेदार होंगे और बैंक अधिकारी के विरूद्ध कानूनन कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उपायुक्त ने एग्रीकल्चर इन्सुरेंस कंपनी के अधिकारियों से कहा कि बीमित फसल के नुकसान का सर्वे शुरू करें और प्रभावित किसानों को तय समय सीमा में बीमा राशि की पेमेन्ट करें।उपायुक्त ने कहा कि संबंधित एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में विशेष गिरदावरी कार्य की निगरानी करते हुए वे स्वयं भी मौके का निरीक्षण करेंगे। उपायुक्त ने कहा कि कृषि, राजस्व व बैंक अधिकारियों को इस बारे में साफ निर्देश हैं कि किसानों को तुरंत आवश्यक जानकारी मुहैया करवाएं। इस कार्य में किसी भी अधिकारी की कोताही व लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर एडीसी राहुल हुड्डा, एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव, डीआरओ विजय यादव, एसडीओ कृषि दीपक कुमार, एलडीएम दीपक गुप्ता, बीमा कंपनी से राहुल ऋतुराज सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। रेवाड़ी फ़ोटो कैप्शन : बुधवार को लघु सचिवालय में आमजन की समस्याओं का निवारण करते हुए उपायुक्त यशेन्द्र सिंह। 

About Post Author