नजफगढ़ मेट्रो न्यूज़/ नजफगढ़/ शिव कुमार यादव/ भावना शर्मा/- देश में कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए लगाए गए देश व्यापी लाक डाउन की अनुपालना व लोगों की हर संभव मदद करने के लिए नजफगढ़ प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट बना हुआ है। नजफगढ़ उपमंडल एसडीएम सौम्या शर्मा की निगरानी में चलाए जा रहे सतर्कता अभियान में अधकारी व कर्मचारी, स्वयं सहायत समुहों के सहयोग से 24 घंटे स्थिति पर पूरी तरह से नजर रखे हुए हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नजफगढ़ एसडीएम सोम्या शर्मा ने बताया कि नजफगढ़ में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में बनी हुई है। लोगों को घरों में ही रहने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मदद कर रहा है। लाॅक डाउन के शुरूआती कुछ दिनों तक लोग पूरी तरह से ठीक.ठाक घरो में रह रहे थे, लेकिन जैसे.-जैसे लाॅक डाउन का समय बढ़ता जा रहा है वैसे -वैसे ही लोगों की जरूरतें भी बढ़ रही हैं क्योंकि उनके घरों में उनकी जरूरत का सामान धीरे.-धीरे खत्म हो रहा है, जिसे देखते हुए लोग घरों से बाहर आने की भी कोशिश कर रहे हैं और कुछ जगह तो ऐसी भी हैं जहां लोग काफी संख्या में घरों से बाहर निकले है। लेकिन पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी हर संभव कोशिश कर लोगों को यह समझाने में कामयाब हो रहे हैं कि उनकी अपनी सुरक्षा के लिए उनका घरों में रहना ही सबसे सुरक्षित उपाय है। उन्होंने बताया कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व भी बताया जा रहा है और इसका प्रयोग हर स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में करीब 41 जगहों पर रोजाना करीब 23 से 24 हजार लोगों को भोजन कराया जा रहा है जिसमें सोशल डिस्पेंसिंग का पूर्ण रुप से पालन किया जा रहा है ताकि भोजन के दौरान लोग एक दूसरे के संपर्क में नए आए और कोरोनावायरस के संक्रमण से पूरी तरह से बचे रहें। इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से और स्वयं सहायता समूह की सहायता व सहयोग से प्रशासनिक टीम पूरे क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए उनकी जरूरत का सामान घरों तक पहुंचाने का काम पूरी कुशलता से कर रही है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में जिस किसी पर भी कोरोना संक्रमण होनें का शक पाया जाता है तो उसे तुरंत हमारी टीम क्वॉरेंटाइन कैंपो में ली जाती हैं या फिर उनके घर में ही परिवार के सभी सदस्यों को क्वॉरेंटाइन में रख दिया जाता है। यह क्वॉरेंटाइन की स्थिति हर संभव रोगी के लिए 14 दिनों की होती है जिसमें उसकी निगरानी व उपचार किया जाता है। उन्होने बताया कि अब तक नजफगढ़ उपमंडल में करीब 70 लोगों को क्वारेंटाइन में रखा गया है जिसमें से 59 लोगों की जांच नेगेटिव पाई गई है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि देश की भलाई व अपनी तथा अपने परिवार वालों की सुरक्षा को देखते हुए लोग अपने घरों में ही रहे ताकि सरकार किसी भी विकट परिस्थिति से निपटने में सफल हो सके और देश को इस विकट परिस्थिति से बाहर निकाल सके।
Good job..