
द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- द्वारका जिला के अन्तर्गत द्वारका दक्षिण थाना की पुलिस चौकी टीम ने एक सक्रिय वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से एक चोरी की मोटर साइकिल बरामद की है। आरोपी सुप्रित पांडे पुत्र शंभू नाथ पांडे पहले भी 13 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। आरोपी की गिरफ्तार से पुलिस ने दो वाहन चोरी के मामले सुलझाने का दावा किया है।
डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने बताया कि 20 मई को एक स्कूटी चोरी की सूचना मिली थी। पुलिस ने पीड़ित के बयान के बाद मामला दर्ज कर इस पर कार्यवाही शुरू की। एसएचओ द्वारका साउथ राजेश कुमार साह की देखरेख में एएसआई महावीर, हवलदार प्रवीण यादव व हवलदार सुरेन्द्र की एक टीम का गठन किया और आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए।
पुलिस टीम ने मौका मुआयना किया और 80 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच कर आरोपी की पहचान की और मुखबिरों को सक्रिय किया तथा उसके बारें में जानकारी इक्ट्ठा करनी शुरू की।
30 मई को एक मुखबिर के माध्यम से गुप्त सूचना मिली की सेक्टर-10 द्वारका चोरी में शामिल ऑटो लिफ्टर एक सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहा है और बिजवासन रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मौजूद है।
पुलिस टीम ने तुरंत आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और जैसे ही वह आया उसे काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी की पहचान सुप्रित पांडे पुत्र शंभू नाथ पांडे, निवासी गली नंबर 04, राजोकरी, दिल्ली, उम्र 35 वर्ष के रूप में की है। पूछताछ करने पर उसने स्कूटी चोरी के मामले में अपनी संलिप्तता कबूल की और यह भी खुलासा किया कि वह नशे का आदी है। पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने एक और बाइक चोरी की है। कुछ समय बाद आरोपी के खुलासे पर एक हीरो स्प्लेंडर बरामद की गई, जो कि थाना डाबरी के इलाके से चोरी की गई थी।
पुलिस ने आरोपी से एक मास्टर चाबी व अपराध के समय पहने गए कपड़े और जूते भी बरामद किए हैं।
More Stories
शिक्षा से राज्य शासन तक: असीम कुमार घोष बने हरियाणा के नए राज्यपाल, जानिए उनका सफर
हरियाणा, गोवा और लद्दाख को मिले नए राज्यपाल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी नियुक्तियों को मंजूरी
पूर्व अर्धसैनिकों की मोदी से 11 साल से मुलाकात की आस, राहुल से 3 बार कर चुके हैं संवाद
पायल ने जरूरतमंद बच्ची को दी पढ़ाई की संजीवनी
तेज रफ्तार कार की टक्कर से हल्दूचौड़ के व्यापारी दीपक जोशी की मौत
नंदानगर के मनोज की संदिग्ध मौत पर भड़का जनाक्रोश