नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- दिल्ली के ग्रामीण इलाकों में साहिबी और यमुना नदियों के संरक्षण को लेकर पंचायत संघ ने दिल्ली सरकार और संबंधित विभागों से कड़ा कदम उठाने की मांग की है। संघ ने कहा है कि साहिबी नदी को नालों में बदलने और यमुना के प्रदूषण के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और प्रशासनिक तंत्र पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। पंचायत संघ ने इस पूरे मामले की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सरकार से “श्वेत पत्र” जारी करने की भी मांग की है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि कौन-कौन से विभाग और अधिकारी इस गंभीर समस्या के लिए उत्तरदायी हैं।
साहिबी के संरक्षण के बिना यमुना की स्वच्छता असंभव
पंचायत संघ के प्रमुख थान सिंह यादव ने कहा कि दशकों तक दिल्ली के ग्रामीण और किसान साहिबी और यमुना नदियों को साफ-सुथरा और अविरल बनाए रखने में जुटे रहे, जिससे दिल्ली का वातावरण अपेक्षाकृत स्वच्छ बना रहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर साहिबी नदी की रक्षा और अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो यमुना को स्वच्छ बनाना केवल दिखावटी प्रयास साबित होगा। थान सिंह यादव ने यह भी चेतावनी दी कि नदियों के साथ हुई लापरवाही और अवैध कब्जे के खिलाफ ग्रामीण चुपचाप नहीं रहेंगे।
नालों और अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई की मांग
संघ ने यह भी कहा कि साहिबी नदी में गिर रहे सभी गंदे नालों को तत्काल बंद किया जाए और नदी किनारे कब्जा करने वालों पर कठोर कार्रवाई करके उन्हें हटाया जाए। इसके अलावा, संघ ने सुझाव दिया कि दिल्ली की बढ़ती हवा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए साहिबी और यमुना नदी के किनारों पर हवा शुद्ध करने वाले आधुनिक टावर लगाए जाएं, ताकि प्रदूषण नियंत्रण केवल कागजों तक सीमित न रहे बल्कि वास्तविक रूप में जमीन पर दिखाई दे।
ग्रामीणों का संकल्प और चेतावनी
थान सिंह यादव ने जोर देते हुए कहा, “दिल्ली की नदियां दिल्ली की आत्मा हैं, और पंचायत संघ अब इन्हें नालों में बदलने नहीं देगा। साहिबी नदी को बचाए बिना यमुना की सफाई और दिल्ली में स्वच्छ वातावरण की उम्मीद करना व्यर्थ है।” उन्होंने सरकार और प्रशासन से अपील की कि जल्द से जल्द साहिबी नदी के संरक्षण के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठाए जाएं, ताकि नदियों को पुनः अविरल और निर्मल बनाया जा सके।


More Stories
“चरक संस्थान में किया गया संस्कार पी.जी. ओरिएंटेशन एवं ट्रांज़िशनल करिकुलम” कार्यक्रम का शुभारंभ
“प्रदूषण से लड़ाई किसी और से नहीं, खुद से शुरू होगी“, बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप का संकल्प
बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को फांसी की सजा, इंटरनेशनल कोर्ट का बड़ा फैसला
दिल्ली में युवक ने अवैध प्रेम संबंध में घर में घुसकर की महिला की हत्या, फिर खुद को भी मारी गोली
इस बार पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, आईएमडी ने दी चेतावनी
दिल्ली ब्लास्ट में शू बॉम्बर से विस्फोट की आशंका, एनआईए ने किया चौंकाने वाला खुलासा