
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/शिव कुमार यादव/-शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के दिल्ली प्रदेष अध्यक्ष विरेन्द्र डागर ने नजफगढ़ देहात के करीब 10 गांवों का दौरा कर किसानों को जल संचयन का महत्व बताते हुए कहा कि जल संचयन से ही नजफगढ़ देहात की तस्वीर बदल सकती हैं।
गौरतलब है कि नजफगढ़ देहात के अधिकतर भाग में खारी पानी है और सबसे बड़ी त्रासदी यह है कि खारे पानी के अत्यधिक दोहन के कारण भूजल स्तर भी खतरे के निशान नीचे चला गया है। आजादी के 72 साल बाद भी सरकारों ने नजफगढ़ देहात के किसानों को सिंचाई के लिए पानी का प्रबंध नही किया है। आज भी किसान बरसात व भूजल स्तर पर ही निर्भर है लेकिन अब तो बरसात भी आई-गई हो गई है और भूजल स्तर भी खत्म होने के कगार पर है। जिसकारण किसान खेती छोड़कर जमीन को बेच कर पलायन कर रहे हैं। लेकिन भाकियू नेता श्री डागर ने कहा कि जल मंत्रालय व दिल्ली सरकार के प्रयास से एक उम्मीद जगी है जिसके लिए भारतीय किसान यूनियन भी किसानों के हित को देखते हुए पूरी तरह से प्रशासन के साथ खड़ी है। उन्होने कहा कि जल संचयन अभियान से किसानों का काफी भला हो सकता है लेकिन यह सिर्फ प्रशासन या केविके के अभियान से सफल नही हो सकता, इसमें किसानों व ग्रामीणों की सार्थक हिस्सेदारी अहम है जिसके लिए सभी को इससे जुड़कर अपनी जमीन के विषय में भी काम करना है। उन्होने किसानों से तीन सितंबर को घुम्मनहेड़ा स्कूल में होने वाले कृषि विज्ञान केंद्र के जल संचयन अभियान में भाग लेकर इसके बारे में विस्तृत जानकारी लेने का भी आह्वान किया। इस अभियान में उनके साथ भाकियू के सदस्य राजसिंह, कुलदीप डागर, हरिचन्द यादव, धर्मबीर सिंह व नारायण यादव ने भी अपना सहयोग दिया व किसानों को जल संचयन के लिए प्रेरित किया।
More Stories
राहुल गांधी ने रचा इतिहास, लाल चौक पर दूसरे कांग्रेसी नेता ने फहराया तिरंगा,
पंजाब व दिल्ली में कई बड़े हिंदू नेताओं की हत्या की थी योजना
नीलम कृष्ण पहलवान हवन-यज्ञ के साथ किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन
नजफगढ़ क्षेत्र में 13 वर्षीय लड़के ने लगाई फांसी, मौत से पहले बनाया वीडियों
भाभी के साथ रेप के आरोपी को हिरासत के बाद पुलिस ने छोड़ा
उभरता खिलाड़ीः अंडर-14 स्कूल गेम्स में नैतिक मुदगल ने 400 व 600 मीटर में जीता गोल्ड