
हर्षित सैनी/ रोहतक/नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/- भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कपिल सहगल ने आज अपना 34वां जन्मदिवस अनूठे ढंग से मनाते हुए बाबा कर्णपुरी डेरे में जाकर जरूरतमंदों को दवाईयां वितरित करके मनाया। इस अवसर पर 162 रोगियों को निशुल्क दवाईयां वितरित की गई। इस अवसर पर बाबा कर्णपुरी महाराज ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य है। आज मनुष्य पाप-पुण्य की बातों को लगातार भूलता जा रहा है। जिस वजह से समाज में व्याभिचार बढ़ रहा है लेकिन जो मनुष्य अपने कर्मों की परवाह करते हैं, वे ही इस भवसागर रूपी संसार को विजय करते हैं।
इस अवसर पर कपिल सहगल ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करके उन्हें जो खुशी मिलती है, उसका वे बखान नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि नि:स्वार्थ भाव से लोगों की मदद करना उनके स्वभाव में है, जिसके लिए वे हमेशा प्रयत्नशील रहते हैं। इस अवसर पर पीजीआई के गेस्ट्रोलोजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण मल्होत्रा ने कहा कि पीजीआई में ऐसे काफी मरीज आते हैं, जिनके पास दवाईंयां खरीदने के भी पैसे नहीं होते। ऐसे में इन गरीबों की सेवा करके पुण्य का भागी बना जा सकता है। उदांतिका समिति के प्रधान निखिल आर्य ने कहा कि ऐसे लोगों के उत्थान के लिए उदांतिका समिति हमेशा अग्रणी भूमिका निभाएगी। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, नवनीत अत्री, रोबिनहुड आर्मी के प्रधान तपांशु, सुरेश पुरी, नंद कपूर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
More Stories
हरियाणा में स्कूल का समय बदला सुबह 8:00 बजे खुलेगा
यमुनानगर में तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत
दीप्तानंद कन्या गुरुकुल घिराए मे संभाषण शिविर का सखि! ‘संस्कृतं वद’ के संकल्प से समापन
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने से बढ़ता हैं कॉन्फिडेंस, पॉजिटिव सोच से आगे बढ़े युवां : कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा
हरियाणा में कच्चे कर्मचारियों का लगा जैकपॉट, अगले 6 महीने में होंगे परमानेंट; हाई कोर्ट का फैसला
दिल्ली में यमुना पर आर-पार के मूढ़ में भाजपा, भाजपा ने आप से पूछे तीखे सवाल