
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज /नजफगढ़/भावना शर्मा/- अंतराष्ट्रीय सेवा योजना के मध्यनजर यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत चाईनीज डेलीगेशन ने आईपी विश्वविद्यालय का दौरा किया। इस डेलीगेशन में 67 युवाओं ने मेंग चुंग, हुआ गुईसांग व दिल्ली के प्रादेशिक निदेशक एनएसएस तथा युवा खेल मंत्रालय से के प्रतिनिधि डा. कमल कुमार कार का विश्वविद्यालय की एनएसएस विंग ने स्वागत किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के एनएसएस के समनव्यक प्रो. बीवीआर रेड्डी ने बताया कि यह डेलीगेशन 200 चाईनीज प्रतिनिधियों का एक हिस्सा है। जिसमें से 70 चाईनीज युवाओं को आईपी विश्वविद्यालय के दौरे के लिए सरकार ने भेजा है। युवाओं का ये डेलीगेशन यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत विचारों का आदान-प्रदान, सांस्कृतिक मूल्य व परंपराओं का आदान-प्रदान तथा अंतर्राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत युवाओं को आपस में जोड़ना जैसी योजनाओं पर काम करेगा। इस डेलीगेशन के युवा हिस्सों में बंट कर विश्वविद्यालय में काम करेंगे और एक-दूसरे को जानने की कोशिश करेंगे।
More Stories
देश की प्रगति व हमारी संस्कृति की पहचान है संस्कृत- राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2024: अब 10वीं-12वीं में नहीं मिलेगी कोई रैंक या डिवीजन
जी डी गोयनका में मनाया गया वार्षिकोत्सव ‘उल्लास 2023’
डोनेशन लेने वाले स्कूलों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई- शिक्षा निदेशालय
संस्कृतभारती कर रही संस्कृत माध्यम से पढ़ाने हेतु दिल्ली के शिक्षकों का प्रशिक्षण- डॉ. दिनेश
दिल्ली में 20 हजार से लेकर 2.20 लाख में मिल रही नामी यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री