नजफगढ़ मैट्रो न्यूज /नजफगढ़/भावना शर्मा/- अंतराष्ट्रीय सेवा योजना के मध्यनजर यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत चाईनीज डेलीगेशन ने आईपी विश्वविद्यालय का दौरा किया। इस डेलीगेशन में 67 युवाओं ने मेंग चुंग, हुआ गुईसांग व दिल्ली के प्रादेशिक निदेशक एनएसएस तथा युवा खेल मंत्रालय से के प्रतिनिधि डा. कमल कुमार कार का विश्वविद्यालय की एनएसएस विंग ने स्वागत किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के एनएसएस के समनव्यक प्रो. बीवीआर रेड्डी ने बताया कि यह डेलीगेशन 200 चाईनीज प्रतिनिधियों का एक हिस्सा है। जिसमें से 70 चाईनीज युवाओं को आईपी विश्वविद्यालय के दौरे के लिए सरकार ने भेजा है। युवाओं का ये डेलीगेशन यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत विचारों का आदान-प्रदान, सांस्कृतिक मूल्य व परंपराओं का आदान-प्रदान तथा अंतर्राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत युवाओं को आपस में जोड़ना जैसी योजनाओं पर काम करेगा। इस डेलीगेशन के युवा हिस्सों में बंट कर विश्वविद्यालय में काम करेंगे और एक-दूसरे को जानने की कोशिश करेंगे।
More Stories
दिल्ली में मतदान के दौरान नहीं बिकेगी शराब! 4 दिन रहेगा ड्राई डे
बीआर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी सफलतापूर्वक आयोजित
दीनपुर गांव व श्यामविहार कालोनी ने दिया सोमेश शौकीन को अपना समर्थन
कैग रिपोर्ट को लेकर हाईकोर्ट की फटकार पर भाजपा ने आप को घेरा
पूर्व पीएम डा. मनमोहन सिंह को दिग्गजों ने किया नमन
नजफगढ़ देहात के लिए अच्छी खबर – दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन का विस्तार रावता मोड़ और जाफरपुर तक होगा!