
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज /नजफगढ़/भावना शर्मा/- अंतराष्ट्रीय सेवा योजना के मध्यनजर यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत चाईनीज डेलीगेशन ने आईपी विश्वविद्यालय का दौरा किया। इस डेलीगेशन में 67 युवाओं ने मेंग चुंग, हुआ गुईसांग व दिल्ली के प्रादेशिक निदेशक एनएसएस तथा युवा खेल मंत्रालय से के प्रतिनिधि डा. कमल कुमार कार का विश्वविद्यालय की एनएसएस विंग ने स्वागत किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के एनएसएस के समनव्यक प्रो. बीवीआर रेड्डी ने बताया कि यह डेलीगेशन 200 चाईनीज प्रतिनिधियों का एक हिस्सा है। जिसमें से 70 चाईनीज युवाओं को आईपी विश्वविद्यालय के दौरे के लिए सरकार ने भेजा है। युवाओं का ये डेलीगेशन यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत विचारों का आदान-प्रदान, सांस्कृतिक मूल्य व परंपराओं का आदान-प्रदान तथा अंतर्राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत युवाओं को आपस में जोड़ना जैसी योजनाओं पर काम करेगा। इस डेलीगेशन के युवा हिस्सों में बंट कर विश्वविद्यालय में काम करेंगे और एक-दूसरे को जानने की कोशिश करेंगे।
More Stories
ईडब्ल्यूएस कोटे में दाखिले को लेकर पब्लिक स्कूलों की मनमानी रूके- पंचायत संघ
देश में कैसे हो शिक्षा का भला, शिक्षकों व गैरशिक्षकों के 58 हजार पद खाली
यदि स्किल डेवलपमेंट नहीं है तो बेकार है किताबी ज्ञान – डॉक्टर सुनीता वर्मा
अब डिजिटल पुस्तकालय का युग, खुलेंगे राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय
राहुल गांधी ने रचा इतिहास, लाल चौक पर दूसरे कांग्रेसी नेता ने फहराया तिरंगा,
पंजाब व दिल्ली में कई बड़े हिंदू नेताओं की हत्या की थी योजना