
नजफगढ़ मेट्रो न्यूज/ शिव कुमार यादव/ – चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेद चरक संस्थान, खेड़ा डाबर, नजफगढ़ में बी.ए.एम.एस. पाठ्यक्रम में विदेशी छात्र – छात्राएँ आयुर्वेद का अध्ययन कर रहें हैं। संस्थान के डायरेक्टर- प्रिंसिपल प्रोफेसर (डॉ.) एम. बी. गौड़ ने बताया कि “भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद” (ICCR), भारत सरकार के माध्यम से हर वर्ष यहाँ विदेशी छात्रों का प्रवेश होता है। अभी मलेशिया, नेपाल, रवांडा, सीरिया, इंडोनेशिया और बांग्लादेश के 13 छात्र-छात्राएँ संस्थान में अध्ययन कर रहें हैं। ये छात्र यहाँ से आयुर्वेद की डिग्री लेकर अपने देश में जाकर आयुर्वेद चिकित्सा के माध्यम से लोगों का इलाज़ करेंगें।
आज शनिवार को डायरेक्टर प्रिंसिपल प्रोफेसर (डॉ.) एम. बी. गौड़ की अध्यक्षता में सभी विदेशी छात्रों के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमे सभी छात्रों ने संस्थान की व्यवस्था एवं अध्ययन के लिए संतोष जताया। इस अवसर पर डॉ. पूजा सभरवाल, इंचार्ज ऐकडेमिक । और ओ. एस. डी., डॉ. जयसिंह यादव, एस्टेट ऑफिसर एवं इंचार्ज ऐकडेमिक – ।।, डॉ. पंकज कटारा, प्रशानिक अधिकारी उपस्थित थे.
More Stories
छावा एल्बम लॉन्च में ए.आर. रहमान ने जोश से भरपूर लाइव प्रस्तुति देकर दर्शकों को चौंकाया।
’जादू तेरी नज़र – डायन का मौसम’ की रहस्यमयी कहानी से उठा पर्दा, स्टार प्लस ने किया भव्य लॉन्च
तू है तो मुझे क्या चाहिए!प्यार को प्यार ही रहने दो कोई नाम ना दो
अमेज़ॅन एम.जी.एम स्टूडियोज़,एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी ने सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव का थिएट्रिकल ट्रेलर जारी,फिल्म 28 फरवरी को सिनेमाघरों में।
महाशिवरात्रि से कितना अलग है शिवरात्रि का त्योहार , जानें इस महापर्व का महत्व
टैरिफ और डिपोर्टेशन के मुद्दे पर ट्रंप को कैसे मनाएंगे PM मोदी? जानें क्या कहता है इतिहास