
नजफगढ़ मेट्रो न्यूज/ शिव कुमार यादव/ – चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेद चरक संस्थान, खेड़ा डाबर, नजफगढ़ में बी.ए.एम.एस. पाठ्यक्रम में विदेशी छात्र – छात्राएँ आयुर्वेद का अध्ययन कर रहें हैं। संस्थान के डायरेक्टर- प्रिंसिपल प्रोफेसर (डॉ.) एम. बी. गौड़ ने बताया कि “भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद” (ICCR), भारत सरकार के माध्यम से हर वर्ष यहाँ विदेशी छात्रों का प्रवेश होता है। अभी मलेशिया, नेपाल, रवांडा, सीरिया, इंडोनेशिया और बांग्लादेश के 13 छात्र-छात्राएँ संस्थान में अध्ययन कर रहें हैं। ये छात्र यहाँ से आयुर्वेद की डिग्री लेकर अपने देश में जाकर आयुर्वेद चिकित्सा के माध्यम से लोगों का इलाज़ करेंगें।
आज शनिवार को डायरेक्टर प्रिंसिपल प्रोफेसर (डॉ.) एम. बी. गौड़ की अध्यक्षता में सभी विदेशी छात्रों के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमे सभी छात्रों ने संस्थान की व्यवस्था एवं अध्ययन के लिए संतोष जताया। इस अवसर पर डॉ. पूजा सभरवाल, इंचार्ज ऐकडेमिक । और ओ. एस. डी., डॉ. जयसिंह यादव, एस्टेट ऑफिसर एवं इंचार्ज ऐकडेमिक – ।।, डॉ. पंकज कटारा, प्रशानिक अधिकारी उपस्थित थे.
More Stories
नजफगढ़ में जल्द लगेगी राजा नाहर सिंह की प्रतिमा
द्वारका में AATS की तीसरी बड़ी सफलता, दो शातिर ऑटो चोर गिरफ्तार
द्वारका में नारकोटिक्स सेल की बड़ी कार्रवाई, गांजा बेचते युवक को किया गिरफ्तार
दिल्ली के द्वारका में बड़ी पुलिस कामयाबी, कुख्यात चोर मुंचुन झा गिरफ्तार
नजफगढ़ में नाबालिग प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ,जांच में जुटी पुलिस
मज़दूर योजनाओं का लाभ उठाएं: गीता सोनी