
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नजफगढ़ देहात में कोरोना बिमारी के नाम पर हर तरफ लूट मची हुई है। दूकानदार बिमारी को हव्वा बनाकर न केवल कालाबाजारी कर रहे है बल्कि दवाईयां व रोजमर्रा की वस्तुओं को भी मंहगे दामों पर बेच रहे हैं। हालांकि प्रशासन को इसकी जानकारी है लेकिन फिर भी अधिकारी दूकानदारों की मनमानी व कालाबाजारी के खिलाफ कोई कार्यवाही नही कर रहे हैं।

कोरोना पर सावधानी व संयम की बजाये लोग हव्वा व अफवाहों पर ज्यादा ध्यान दे रहे है जिसकारण दवाईयों व रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम आसमान छूने लगे है। हालांकि अभी अफरा-तफरी का माहौल नही है लेकिन यही हाल रहा और प्रशासन इसी तरह मूक दर्शक बनकर तमाशा देखता रहा तो यह माहौल भी जल्द ही बन जायेगा। नजफगढ़ क्षेत्र में अभी ऐसा कोई व्यक्ति नही मिला है जो कोरोना से पीड़ित हो लेकिन जिस दिन ऐसा हो गया तो नजफगढ़ को इसका सबसे ज्यादा खामियाजा भुगतना पड़ेगा। नजफगढ़ में अभी तक बसों व सार्वजनिक जगहों को भी सेनेटाईज करने की कोई कार्यवाही आरंभ नही हुई है। लोग अपनी मर्जी से आ जा रहे है। कहीं कोई जांच व चैकिंग प्वाइंट नही बनाया गया है। उधर कोरोना के चलते बाजार भी पूरी तरह से शांत नजर आ रहा है। इतना जरूर है कि लोग रोजमर्रा की चीजों को घर में स्टाॅक करने के लिए अब खुलकर खरीद रहे हैं। ऐसे में दूकानदार भी अब ग्राहकों का भरपूर फायदा उठा रहे है। बाजार में जो सेनेटाइजर पहले 70 रूपये का मिलता था अब वही सेनेटाइजर 220 से 300 रूपये तक मिल रहा है और जो मास्क 10 रूपये का था वो अब 40 से 50 रूपये का बिक रहा है। इसी तरह जो मास्क पहले 50 रूपये का था वो अब 350 रूपये का मिल रहा है। हालांकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से कालाबाजारी नही करने की अपील की थी और सभी सामान भरपूर मात्रा में उपलब्ध होने का आश्वासन दिया था। लेकिन फिर भी दूकानदार कोरोना को हव्वा बनाकर कालाबाजारी कर रहे है और दवाईयां तथा किरयाणा सामानों को तीन से चार गुणा ज्यादा दामों पर बेच रहे हैं। इसी तरह अब सब्जी के दामों में भी बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है। हालांकि अधिकारी सभी कुछ नियन्त्रण में होने की बात कह रहे है लेकिन बाजारों में मच रही लूट व कालाबाजारी के खिलाफ कोई कार्यवाही करते नही दिखाई दे रहे है। जिसकारण लोगों में हताशा बढ़ती जा रही है। अगर अधिकारियों का यही हाल रहा तो बाजारों में जल्द अफरा-तफरी का माहौल भी बन जायेगा। तब स्थिति वास्तव में भयावह होगी। उच्च अधिकारियों को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए ताकि स्थिति पूरी तरह से नियन्त्रित रहे।
More Stories
कोरोना को लेकर डब्ल्यूएचओ ने फिर जारी की चेतावनी, कहा कोरोना का खतरा टला नहीं
भारत समेत 22 देशों में फैला कोरोना का नया घातक वेरिएंट, दुनिया में फिर लगेंगे प्रतिबंध!
लाल आंखें, बुखार, पेट खराब… कहीं कोरोना तो नहीं?
सावधान! दिल्ली फिर कोरोना की चपेट में, 10 माह बाद आए 15 सौ से अधिक नए मामले
देश में फिर डराने लगा कोरोना, 6 महीने बाद कोरोना के 4 हजार से ज्यादा केस
नशे के कारोबार को लेकर कमला पार्क निवासियों ने किया नजफगढ़ थाने का घेराव