
हर्षित सैनी/रोहतक/नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/- हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर समविचार वाली सहयोगी संस्थाओं/संगठनों के साथ मिलकर आगामी 8 मार्च को 10 जिलों में सेमिनार, विचार गोष्ठी व प्रदर्शन आदि विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। उक्त जानकारी समिति के सहसचिव सुरेश कुमार ने बैठक उपरांत पत्रकारों को देते हुए बताया कि इसमें महिलाओं के जीवन से जुड़े संवेदनशील मसलों और मांगों पर विस्तारपूर्वक चर्चा होगी। यह निर्णय गत 16 फरवरी को भिवानी में सम्पन्न हुए राज्य सम्मेलन के दौरान चुनी गई नवनिर्वाचित राज्य कार्यकारिणी की राज्याध्यक्ष डॉ. रणबीर दहिया की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक में लिया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए राज्य सचिव प्रमोद गौरी और कैशियर सोहनदास ने सफल सम्मेलन आयोजित करवाने के लिए भिवानी जिला कमेटी का धन्यवाद किया। इसके साथ ही राज्य सम्मेलन के दौरान प्रतिनिधियों द्वारा निर्धारित किए गए भावी कार्यों की रूपरेखा पेश की। जिसके तहत जिला व राज्य स्तरीय कार्यकर्त्ताओं की सांगठनिक व सांस्कृतिक चेतना के विकास के लिए जल्द ही एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि अगले तीन वर्षों में समिति की सदस्यता 5000 का लक्ष्य हासिल करने, 100 स्थानों पर पुस्तकालय खोलने व 100 कॉलेजों व अन्य शिक्षण संस्थानों में विज्ञान एवं वैज्ञानिक मानसिकता के प्रचार-प्रसार हेतू संवाद बनाने और हस्तक्षेप की गतिविधियां की जाएंगी। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय जन विज्ञान नेटवर्क के आह्वान पर सामाजिक न्याय के मुद्दे पर आगामी 14-15 मार्च को दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी। स्वास्थ्य के मुद्दे पर जन स्वास्थ्य अभियान की ओर से विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर 5 अप्रैल को जींद में होने वाली स्वास्थ्य अधिकार सभा में समिति बढ़चढ़ कर भागीदारी करेगी। राज्याध्यक्ष डॉ. रणबीर दहिया ने बताया कि समिति भविष्य में विभिन्न गांवों की पीडीआर यानि पंचायत विकास रिपोर्ट तैयार करके आर्थिक व सामाजिक स्थिति का आंकलन करते हुए शिक्षा व स्वास्थ्य कमेटियों का गठन करेगी। बैठक में डॉ. धर्म सिंह, नरेश प्रेरणा, राममेहर, भीम सिंह, शिशपाल, मनीषा, वेदप्रिय, राजेश, कुलभूषण आर्य, नन्दकिशोर, रमेश झज्जर, अमृतलाल, रमेश हिसार, अंजु, अनिता, एकता, अंकित आदि सदस्यों ने भी अपने विचारों को सांझा किया।
More Stories
जेजेपी ने किया संगठन का विस्तार, 32 पदाधिकारी किये नियुक्त
हरियाणा सरकार के हलफनामें से जमीन हस्तांतरण मामले में वाड्रा को मिली राहत,
राईस मिल की बिल्डिंग गिरने से 4 मजदूरों की मौत, 20 घायल,
हरियाणा सरकार ने दी बुजुर्गों को बड़ी राहत, रोडवेज बसों में अब लगेगा आधा किराया
ई-टेंडरिंग पर सीएम खट्टर की प्रेस कांफ्रेस, किये कई ऐलान
हरियाणा में आर-पार की लड़ाई के मूढ में कांग्रेस, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान तेज