नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/मनोजीत सिंह/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- भारतीय सेना देश के आम नागरिकों को सुरक्षा बल में तीन साल की ‘टूअर ऑफ ड्यूटी’ करने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। अगर ऐसा होता है तो इससे न सिर्फ आर्मी को फायदा होगा बल्कि देश को अच्छे अधिकारी मिलने में भी काफी मदद होगी। साथ ही देश में भी लोग अनुशासित जीवन की और लौटेंगे। सेना व सरकार इस योजना पर गंभीरता से विचार कर रही है उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यह प्रस्ताव पास हो जायेगा। हालांकि कुछ देषों में इस तरह की कई योजनायें सेना के साथ मिलकर पहले से ही चलाई जा रही है।
दरअसल आर्मी एक प्रस्ताव पर विचार कर रही है जो पास हो गया तो आम नागरिकों को भी बतौर सैनिक देश की सेवा करने का मौका मिल पाएगा। इस प्रस्ताव में तीन साल की ‘टूअर ऑफ ड्यूटी’ का प्रावधान किया जा सकता है। अगर यह मंजूर हो गया तो देश के इतिहास में यह बड़ा कदम होगा। सेना आम भारतीयों को टूर ऑफ ड्यूटी के तहत देश सेवा करने का मौका दे सकती है। सेना के सूत्र बताते हैं ‘एक प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है जिसके तहत आम नागरिकों को भी देश की सेवा के लिए फोर्स जॉइन कर तीन साल की टूअर ऑफ ड्यूटी का मौका मिल सकेगा।’ प्रस्ताव के बारे आर्मी के प्रवक्ता ने भी इसकी पुष्टि की। इसका मकसद बेस्ट टेलेंट को सेना शामिल करना चाहती है। मौजूदा वक्त में शॉर्ट सर्विस कमिशन यानी एसएससी के जरिए सेना जॉइन करने वालों को कम-से-कम 10 वर्ष की नौकरी करनी होती है। सेना में इससे कम अवधि की ड्यूटी का प्रावधान अभी नहीं है। एसएससी की शुरुवात पांच साल से शुरू हुई थी।
सूत्रों ने बताया कि फोर्स के शीर्ष अधिकारी शॉर्ट सर्विस कमिशन के प्रावधानों की भी समीक्षा कर रहे हैं ताकि इसे युवाओं के लिए ज्यादा आकर्षक बनाया जा सके। भारतीय सेना को सालों से अधिकारियों की कमी हो रही है और इसलिए कमिशन में बदलाव का काम जल्द-से-जल्द करने का इरादा है। लेकिन इसे ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए बढ़ाकर 10 साल कर दिया गया था। इजरायल में हर युवा कुछ समय के लिए सेना ज्वाइन करता है। उससे उसमे देश भक्ति, देश की सुरक्षा कैसे और क्योँ की जाती है, वह जज्बा और सबसे बड़ी बात अनुशासन सीखने को मिलता है। ऐसे में भारत ऐसा करता है तो देश को इसका फायदा ही होगा।
More Stories
देशभर में मौसम का मिजाज बदला, दक्षिण भारत में भारी बारिश और उत्तर भारत में शीतलहर का अलर्ट
शंभू बॉर्डर पर डटे प्रदर्शनकारी किसानों ने एक बार फिर दिल्ली कूच का ऐलान किया
देशहित में सकारात्मक कार्य करने वाले सभी देशभक्त हैं- आरजेएस पीबीएच वेबिनार
दिल्ली में ठंड बढ़ी, शीतलहर और कोहरे के साथ सर्दी की शुरुआत, AQI में भी सुधार
“बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप ने मुंबई, जयपुर और गुड़गांव में मचाई धूम, धावकों ने जीते कई पुरस्कार”
विश्व कल्याण के लिए इस्कॉन द्वारका में गीता जयंती यज्ञ महोत्सव