
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/मनोजीत सिंह/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- तरुणी सचदेवा जी हाँ यह नाम है रसना गर्ल का। आपने तो देखा ही होगा टीवी पर। आई लव यू रसना कहने वाली तरुणी आज हमारे बीच नहीं है। सबसे बड़ा दुर्भाैग्य यह है कि आज ही के दिन उनका जन्मदिन भी था और आज के दिन ही वह दुनिया भी छोड़कर चली गई। आखिरी बार उन्होंने अपने दोस्त से मजाक में कहा था कि अगर उड़ान के दौरान प्लेन क्रैश हो जाता है तो.. फिर हंसते हुए अपने दोस्तों को आई लव यू बोलकर चली गईं फिर कभी नहीं लौटी …..
जी हाँ ! यही सच है. इंसान की जिंदगी का कोई भरोसा नहीं होता है, कब किसके साथ क्या हो जाए अगर इसका अंदाजा लोगों को होने लगे तो दुनिया में हादसा नाम की कोई चीज ही नहीं हो.कुछ ऐसा ही हुआ था। बॉलीवुड की बाल कलाकार तरुणी सचदेव के साथ, ये नाम शायद आपको याद ना तो वो प्यारी सी रसना गर्ल याद है ? वही जो मासूमियत से आई लव यू रसना बोलती थी. जी हां वही, तरुणी सचदेव एक इंडियन मॉडल और बाल अभिनेत्री रह चुकी थीं. मगर जिंदगी ने इनके साथ ऐसा मजाक किया कि 14 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गई थी ‘रसना गर्ल’. आज हम इसलिए याद कर रहे हैं क्योँकि आज के दिन तरुण पैदा हुई थी और आज के ही दिन चली भी गयी।

तरुणी का जन्म 14 मई, 1998 को मुंबई में हुआ था. तरुणी सचदेव बाल कलाकार थीं. इनके पिता हरेश सचदेव एक इंडस्ट्रियलिस्ट हैं और मां मुंबई के इस्कॉन के राधा गोपीनाथ मंदिर की एक भक्त मंडली की सदस्य थी. तरुणी ने अपनी पढ़ाई मुंबई से ही की थी और वे अपनी मां के साथ मंदिर के त्यौहारों के कई नाटकों में हिस्सा लिया करती थी. तरुणी 5 साल की उम्र में ही फिल्म इंडस्ट्री में आ गईं थीं और वो अपने समय की सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली बाल कलाकारों में से एक थीं. तरुणी ने रसना, कोलगेट, आईसीआईसीआई बैंक, रिलाइंस मोबाइल, स्ळ,कॉफी बाइट, गोल्ड विनर, शक्ति मसाला जैसे उत्पादों के लिए बहुत से टेलीविजन एड में अभिनय किया था. वो इंडस्ट्री की सबसे होनहार और अक्सर व्यस्त रहने वाली चाइल्ड मॉडल थीं. तरुणी स्टार प्लस के शो ‘क्या आप पांचवीं पास से तेज हैं?’ में भी कंटेस्टेंट बनकर नजर आ चुकी हैं और इस शो को शाहरुख खान होस्ट करते थे. उन्होंने साल 2004 में आई मलयालम फिल्म में ‘वेल्लिनक्षत्रम’ से अपना डेब्यू किया था. पा फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ भी उन्होंने काम किया था।
इत्तफाक देखिये 14 मई को जन्मी और 14 मई को अलविदा कर दी जिंदगी से. 14 मई, 2012 को अचनाक खबर आई कि तरुणी ने दुनिया छोड़ दी है और इनका निधन एक हादसे में हो गया। दरअसल जब नेपाल के अग्नि एयर फ्लाइट सीएचटी प्लेन क्रैश हुआ था तो उसी फ्लाइट में तरुणी भी थीं। वो अपनी मां गीता सचदेव के साथ उस फ्लाइट में थीं और उनकी मां का भी इसी हादसे में निधन हो गया। उसी दिन तरुणी का जन्मदिन भी था। देखिये अनहोनी भी कैसे आती है ? पश्चिमी नेपाल में 20 सीटर विमान के फिसलकर क्रैश हुआ और इसमें 16 भारतीय, 2 डेनमार्क वासी और चालक दल के तीन सदस्य भी शामिल थे. जिसमें 13 यात्री और चालक दल के दो सदस्यों की मौत हो गई थी. लगभग 9.45 बजे प्लेन टुकड़ों में बदल गया. 15 लोग उस हादसे में मारे गए थे, जिसमें से छरू यात्री बच गए थे.तरुण के जाने से बॉलीवुड ने होनहार कलाकार खो दिया. घर घर का नाम था रसना गर्ल.
11 मई 2012 को तरुणी को नेपाल जाना था और वो रवाना होने से पहले अपने सभी दोस्तों से मिली और गले लगाया. उस समय तरुणी ने सबसे कहा, ‘मैं आप सब लोगों से आखिरी बार मिल रही हूं.’ हालांकि वो एक मजाक की बात थी।
More Stories
क्या सर्दी में ज्यादा संतरे खाने से होते है नुकसान?
भाड़े के मकान में देह व्यापार ,आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवती
अब आयुष्मान कार्ड से 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज ये है प्रोसेस
भारत शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में सूचीबद्ध होगा – PM
गृहमंत्री अमित शाह ने कहीं बड़ी बात, शिक्षा सिर्फ करियर को आकार देने के लिए नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए भी है
कृषि विज्ञान केंद्र उजवा में मनाया गया विश्व मृदा दिवस