
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कोरोना के कारण दिल्ली में लाॅक डाउन के चलते दिल्ली सरकार ने सभी कंपनियों व विभागों को सभी कर्मचारियों की तनख्वाह देने का निर्देश दिया था। लेकिन दिल्ली सरकार स्वयं अपने ही निर्देशों की धज्जियां उड़ा रही है। दरअसल नजफगढ़ स्थित कैर कलस्टर डिपों नंबर 8 में कर्मचारियों को पिछले दो महीने से तनख्वाह नही मिल रही है। जिसकारण कर्मचारियों में काफी रोष व्याप्त है। हालांकि कर्मचारियों ने अपनी इस समस्या पर नजफगढ़ विद्यायक व परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से भी गुहार लगा चुके हैं। फिर भी अभी तक इस समस्या को कोई समाधान नही निकला है। जिसकारण कर्मचारियों ने आज डिपों पर विरोध प्रदर्शन भी किया।

दिल्ली सरकार के खिलाफ अपने विरोध प्रदर्शन में नारे लगाते हुए कलस्टर के कर्मचारियों ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री गरीबों व असहायों की मदद के साथ-साथ किरायेदारों से किराया ना लेने व सभी कर्मचारियों को बिना काम के भी तनख्वाह देने की रोजाना विज्ञापनों के माध्यम से अपील कर रहे हैं और लोगों को समय पर सारी सुविधायें प्रदान करने के भी बड़े-बड़े दावे कर रहे है। लेकिन स्वयं उन पर पालन नही कर रहे है। जिसकारण कलस्टर बस डिपों कैर के चालक इस संकट की घड़ी में परेशानी झेलने को मजबूर है। उन्होने बताया कि पिछली 22 अप्रैल से आज तक उन्हे कोई वेतन नही मिला है। डिपों में आकर पूछते है तो जवाब मिलता है कि आगे से वेतन नही आया है। जब आला अधिकारियों से पूछा जाता है तो वो कहते है कि सरकार पेमेंन्ट नही कर रही है तो वेतन कैसे दें। इस संबंध में कलस्टर बसों के चालकों का कहना है कि अब दूकानदारों ने भी पैसे के बगैर राशन देना बंद कर दिया वो कह रहे है कि पहले पिछला हिसाब साफ करो फिर नया राशन लो जिसके चलते अब परिवार के साथ भूखों मरने की नौबत आ गई है। उन्होने कहा कि अगर सरकार ने जल्द वेतन नही दिया तो बस चालक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। उन्होने बताया कि अपनी समस्या को लेकर
सथानीय विधायक व परिवहन मंत्री से भी एक शिष्टमंडल मुलाकात कर चुका है। लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई समाधान नही हुआ है। वीरवार के कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग के तहत व्याप्क तरीके से कैर डिपों में अपना विरोध प्रदर्शन किया तथा सरकार के खिलाफ नारे लगाये।
More Stories
संदीप दीक्षित ने लिया ’मां की हार का बदला’,
अगर आप-कांग्रेस मिलकर लड़ते तो अलग ही होते चुनावी समीकरण
नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल की हार, प्रवेश वर्मा जीते
दिल्ली में विकास और सुशासन की जीत-पीएम मोदी
जीत के बाद नीलम पहलवान का नजफगढ़ में हुआ भव्य स्वागत
दिल्ली में चल गया मोदी का जादू, आप-दा गई