नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/गुरूग्राम/नई दिल्ली/प्रदीप यादव/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- आयुध डिपो के प्रतिबंधित क्षेत्र में माननीय न्यायालय के निर्देशों की पालना में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा समय-समय पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को शीतला कॉलोनी में कार्रवाई की गई।
सहायक अभियंता नरेश कुमार व कनिष्ठ अभियंता प्रदीप कुमार की टीम बुधवार को पुलिस बल एवं जेसीबी लेकर शीतला कॉलोनी में पहुंची। यहां पर टीम ने जेसीबी की सहायता से दो अनाधिकृत निर्माणाधीन स्ट्रक्चरों पर कार्रवाई की। किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटने के लिए मौके पर पुलिस बल मौजूद रहा। उल्लेखनीय है कि आयुध डिपो के प्रतिबंधित दायरे में माननीय न्यायालय द्वारा किसी भी प्रकार के नए निर्माण पर पूर्णतया पाबंदी लगाई हुई है। माननीय न्यायालय के निर्देशों की पालना में नगर निगम गुरूग्राम की टीमें लगातार क्षेत्र में कार्रवाई कर रही हैं। इसके साथ ही इस क्षेत्र के नागरिकों को समय-समय पर विभिन्न माध्यमों से भी प्लॉट, मकान या दुकान की खरीद-फरोख्त नहीं करने बारे सूचित किया जाता है।


More Stories
यूपी में भीषण शीतलहर का प्रकोप, कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद
सुप्रीम कोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
दिल्ली में महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा योजना में बड़ा बदलाव
गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर आरजेएस का भावपूर्ण आयोजन
34वीं हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में BRG का दबदबा
उत्तम नगर इलाके से 7 अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक दबोचे गए