
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नार्थ जिला/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नाॅर्थ पुलिस जिला के अन्तर्गत वजीराबाद थाना पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर तेजी से कार्यवाही करते हुए वजीराबाद क्षेत्र से तीन सक्रिय सेंधमारों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से एक मोबाईल फोन व एक लैपटाॅप बरामद किया है। पुलिस शिकायतकर्ता का सामान बरामद करने की कोशिश में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
नाॅर्थ जिला पुलिस डीसीपी अंटो अलफोंस ने बताया कि 14 अक्तुबर को सचिन नामक व्यक्ति ने अपने घर में चोरी होने की शिकायत पुलिस को दी थी। उसने बताया था कि जब वह अपने परिवार के साथ घर में सोया हुआ था तो रात करीब 2.15 पर कुछ आवाज सुनकर उसकी पत्नी की आंख खुली तो उसने देखा कि सब कुछ खुला पड़ा है और घर से 35 हजार रूपये तथा सोने-चांदी के गहने गायब हैं। जिसकी उन्होने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वजीराबाद पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांची और फिर चोरों की पहचान कर सेंधमारों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान सोनू उर्फ चारसी पुत्र हरी निवासी वेगाबोंद, झाड़ौदा माजरा बुरारी, जोकि पहले भी 9 चोरी के मामलों में शामिल रहा है। मनीष उर्फ मन्नु उर्फ फाडी पुत्र देवीसिंह निवासी बालमीकी मंदिर झाड़ौदा माजना बुरारी जोकि 13 चोरी के मामलों में पहले से शामिल है तथा मनीष सोनी पुत्र विजय कुमार निवासी जेजे कालोनी बवाना दिल्ली के रूप में की है। जिसके खिलाफ पहले कोई मामला दर्ज नही पाया गया है। पुलिस ने आरोपियों से एक मोबाईल फोन व एक लैपटाॅप बरामद किया है। लेकिन शिकायतकर्ता का सामान अभी पुलिस बरामद नही कर पाई है जिसके लिए आरोपियों से पूछताछ जारी है।
More Stories
भारतीय ज्ञान परम्परा एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर त्रिदिवसीय सेमिनार का भव्य आयोजन
द्वारका पुलिस ने 10 विदेशियों को निर्वासन के लिए भेजा
पीओ एवं जेल बेल सेल, द्वारका टीम ने एक सेंधमार को किया गिरफ्तार
द्वारका जिला की स्पेशल स्टाफ टीम ने पकड़ी 10 हजार क्वार्टर अवैध शराब
फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम ने मनाया होली का मिलन समारोह
फिट इंडिया कार्निवल 2025 का भव्य शुभारंभ