
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/- द्वारका जिला पुलिस के अन्तर्गत आने वाले उत्तमनगर थाने की पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में दो महिलाओं समेत पांच ड्रग्स सप्लायरों को पकड़ कर क्षेत्र में चल रहे एक बड़े ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आरोपियों से 3 तीन करोड़ की अति संवेदनशील एमफेटामाइन ड्रग्स बरामद की है। कोर्ट ने पांचों आरोपियों को ज्यूडिशिलयल कस्टडी में भेज दिया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसीपी द्वारका अंटोे अलफोंस ने बताया कि उत्तमनगर पुलिस ने तीन अलग- अलग मामलों में पांच ड्रग्स सप्लायरों को पकड़ा है जिनमें दो महिलाऐं भी है। उन्होने बताया कि तीनों ही मामले ओम विहार क्षेत्र के है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग अति संवेदनशील ड्रग्स क्षेत्र में बेच रहे है। जिसे देखते हुए उत्तमनगर एसएचओ राजकुमार व एसीपी बिजेन्द्र सिंह ने स्थिति गंभीरता को देखते हुए तुरंत तीन टीमों का गठन किया और सूचना के आधार पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने बताया कि पहले मामले मे्र एसआई रोहताश, एसआई गोविंद, सिपाही अजय, सिपाही जसवंत व सिपाही नीरज पीलर नंबर 701 ओम विहार के पास रेड मारी और एक आरोपी मनोज कुमार पुत्र अनिल सिंह निवासी ओम विहार-1 उत्तमनगर को पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस को उसके पास से 94 ग्राम एम्फेटामाइन बरामद हुई है। दूसरे मामले में एसआई राकेश, एएसआई प्रवीण, सिपाही शंभू व महिला सिपाही निर्मला ने पिलर नंबर 703 के पास रेड मारी और खबरी की सूचना के आधार पर मुकेश पुत्र चंदन निवासी ओम विहार-1 उत्तमनगर व महिला तस्कर निवासी उत्तमनगर को पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों के पास से 120 ग्राम एम्फेटामाइन व 53220 रूपये बरामद किये है। तीसरे मामले में एसआइ्र्र मोहित, एसआई बारून, हवलदार हजारी, सिपाही दौलत व महिला सिपाही मंजु की टीम ने पिलर नंबर 703 ओम विहार पर रेड मारी। खबरी के इशारे पर पुलिस ने एक महिला तस्कर निवासी उत्तमनगर व गणेश पुत्र अमर सिंह निवासी ओम नगर-1 उत्तमनगर को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के पास 118 ग्राम एम्फेटामाइन ड्रग्स के दो पाउच बरामद किये है। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों की पिछली जानकारियां जुटाई जा रही है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने उन्हे ज्यूडिशियल रिमांड पर सौंप दिया है। उन्होने बताया कि पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है ताकि क्षेत्र में सप्लाइ्र्र ड्रग्स तस्करी के रैकेट को पूरी तरह से समाप्त किया जा सके।
More Stories
पर्यावरण, जल संरक्षण, जलवायु पविर्तन पर दिल्ली के स्कूलों में बूटकैंप की शुरूआत
अमूल बं्राड के नाम पर बेचा जा रहा नकली घी और मक्खन, पांच गिरफ्तार
कंप्यूटर ट्यूटर ने अपने कजिन भाई के साथ मिलकर की थी मां-बेटी की हत्या, दोनों गिरफ्तार
खनन पाबंदी के बाद वन्यजीवों व परिंदों से आबाद हो रही अरावली की पहाड़ियां
नही रहे महाभारत के शकुनि गूफी पेंटल, 78 साल की उम्र में हुआ निधन;
खत्म हो गया पहलवानों का आंदोलन! नौकरी पर लौटे तीनों बड़े पहलवान